

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सबका आपके अपने स्पीच हिंदी ब्लॉग में आज हम वैलेंटाइन डे निबंध (Valentine’s Day) लेकर आये है.
आज के निबंध के जरिये हम Valentine’s Day story, Valentine’s Day Date 2021 के बारे में जानेगे.
इस साल भी हर साल की तरह Valentine’s 7 Feb. 2021 से शरु होकर 14 Feb. 2021 तक चलने वाला है.
Valentine एक इंसान का नाम है. जोकि Rome का रहने वाला था. Valentine ने अपनी जान प्यार करने वालो के लिए निछावर कर दी थी.
जिस के चलते आज तक Valentine के नाम पर पूरी दुनियाँ भर में Valentine’s Day मनाया जाता है. एक दिन नहीं होता बल्कि Full Week Valentine’s मनाया जाता है.
तो फिर चलिए शरु करते है और जानते है Valentine’s Day Story और Valentine’s Day history हिंदी में.
Valentine’s Day Story हिंदी

इस कहानी के मुख्य पात्र Rome का राजा Claudius और Valentine’s (वैलेंटाइन डे) है. Claudius बहुत शातिर राजा था उसने देखा की जिस सिपाई की सादी हो चुकी है.
वो सदैव अपने बच्चो के बारे में पहले सोचता है और बाद में राज्य के बारे में इसी के चलते Claudius राजा ने कहा की कोई भी सिपाई सादी नहीं कर सकता है.
अगर कोई करता है तो उसे कड़ी सजा दी जायेगी. रजा के इस फैसले से सभी सहमत नहीं थे. लेकिन कोई कर भी क्या सकता है सभी ने आँखे मूंद कर राजा के आदेश का पालन किया.
लेकिन जब ये बात Valentine को पता चली तो उसे बहुत बुरा लगा. जो भी सिपाई प्यार करता था. उनकी Valentine (वैलेंटाइन डे) ने राजा के खिलाफ जाकर चुपके से उनकी सादी करा दी. एसे ही Valentine ने बहुत सी सादी करा दी.
लेकिन सच कभी नहीं छिपता है. और राजा को पता चल गया. जिसके चलते राजा ने Valentine को मौत की सजा सुना दी, और जेल में डाल दिया.
जब Valentine जेल में थे तो प्यार करने वाले उन्हें गिफ्ट देते थे. आखिर कार 14 फरवरी 269 A.D. को Valentine को मोत की सजा दे दी गई.
उसी दिन से लेकर आज तक हर साल 14 फरवरी को दुनियाँ भर में Valentine’s Day(वैलेंटाइन डे) एक पर्व की तरह मनाया जाता है.
Valentine’s Day सिर्फ एक दिन नहीं मनाया जाता है बल्कि पुरे सप्ताहा तक मनाया जाता है और हर दिन का मतलब अलग – अलग होता है तो फिर चलिये जानते है डिटेल से.
7 फरवरी रोज डे “7 February Rose Day”
इस दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को फुल देकर अपने प्यार का इजहार करते है जिस से उन का प्यार और भी गहरा होता है.
8 फरवरी प्रपोज़ डे “8 February Propose Day”
वेसे तो प्रेम करने वालो के लिए हर दिन प्यार का ही दिन होता है लेकिन 8 फरवरी को प्रपोज़ डे के रूप में मनाया जाता है.
ये दिन Propose करने के लिए special है जिस दिन प्रेमी और प्रेमिका Propose करते है और अपने प्यार का इजहार करते है.
9 फरवरी चॉकलेट डे “9 February Chocolate Day”
9 फरवरी को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है जिस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को चॉकलेट देते है और पूरा दिन एक साथ बिताते है.
10 फरवरी टेडी बियर डे “10 February Teddy bear Day”
10 फरवरी को टेडी बियर डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट देते है और एक साथ समय बिताते है और बाते करते है.
11 फरवरी प्रॉमिस डे “11th February Promise Day”
11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है जिसमें प्यार करने वाले एक दुसरे से जीवन भर साथ निभाने का प्रॉमिस करते है.
12 फरवरी किस डे “12th February Kiss Day”
इस दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है. जिसके चलते वो एक दुसरे से प्यार की ढेर सारी बाते करते है और अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाते है.
13 फरवरी हग डे “13th February Hug Day”
इस दिन को हग डे के रूप में मनाया जाता है जिस के चलते प्रेमी एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और पुरानी यादो को ताजा करते है. और पूरा दिन एक साथ रहते है.
14 फरवरी वैलेंटाइन डे “14th February Valentine Day”
14 फरवरी यानि की आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है जिस दिन को प्रेमियों के लिए बहुत खास माना जाता है.
वो एक साथ इस दिन को बिताते है व् एक दुसरे को उपहार देकर इस दिन को और भी यादगार बना देते है.
इन्हें भी जरुर पढ़े
हम उम्मीद करते है अब आपको वैलेंटाइन डे की पूरी कहानी, क्यों मनाया जाता है? पूरी जानकारी आपको हो चुकी है. साथ में हम आपको वैलेंटाइन डे की बधाई देते है की आपका वैलेंटाइन डे अच्छे से गुजरे और आप हमेसा खुश रहे है. धन्यवाद.
अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे!
[…] Read More […]