"
"
Speech On Mother in Hindi

माँ की ममता को आभार प्रकट करने के लिए मदर्स डे दुनियाँ भर में अलग – अलग दिनों को मनाया जाता है. भारत में हर साल Mothers Day (Speech On Mother in Hindi) मई के दुसरे रविवार को मनाया जाता है.

जिस दिन स्कूल, कॉलेज में बच्चो से माँ पर भाषण सुना जाता है मदर्स डे के इस पावन अवसर पर में आपके लिए Speech On Mother in Hindi लेकर आया हूँ.

जिसको आप अपने स्कूल, कॉलेज के लिए भी बोल सकते है हमे उम्मीद है आपको ये Speech On My Mother in Hindi जरुर से पसंद आये गे तो चलिये शरु करते है.

Speech On Mother in Hindi

#1 Emotional Speech On Mother in Hindi

यहाँ पर उपस्तिथ सभी को मेरा शादर प्रणाम Mothers Day के इस पावन अवसर पर में माँ के ऊपर कुच्छ भाषण कहना चाहता हूँ मुझे उम्मीद है आपको ये पसंद आयेगें.

अगर माँ न होती तो ये दुनियाँ भी नहीं होती क्योकि माँ ही वो देवी है जिस के जरिये मानव इस धरती पर आ सकता है. हर जगह भगवान नहीं रह सकता इसीलिए भगवान ने हर किसी को माँ दी है.

माँ का महत्व उस से पूछो जिस के पास माँ नहीं है इसीलिए अपनी माँ और दुसरो की माँ का सम्मान करे.

माँ वो है जो अपने बच्चे के लिए हर मुस्किल से लड़ जाती है जब बच्चे पर आंच आती है माँ अपनी जान पर खेल जाती है. माँ अपने स्वार्थ को भूल कर नीस्वार्थ अपने बच्चे का पालन पोषण करती है.

किसी ने कहा है हर कामयाब इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है लेकिन यहाँ पर में कहना चाहूगा हर कामयाब इंसान के पीछे सिर्फ माँ का हाथ होता है.

क्योकि माँ के ही संस्कार बच्चे को जीवन जीना सिखाती है माँ खुद भूखा रहती है बच्चे को जरुर खिलाती है. माँ की जितनी भी तारीफ़ की जाये वो कम ही है.

आखिर में कहना चाहूँगा अपनी माँ का हमेसा आदर करे क्योकि उसका अनादर आपका अनादर है. मुझे उम्मीद है आपको ये माँ के ऊपर भाषण जरुर पसंद आया है भाषण को ध्यान से सुनने के लिए धन्यवाद!

#2 Speech On mother Day in Hindi Language

Mothers Day के सम्हारो में उपस्तिथ सभी को मेरा प्रणाम आज में माँ के ऊपर दो शब्द कहना चाहूँगा इसे ध्यान से सुनिएगा आपको जरुर से पसंद आयेगा.

माँ का प्रेम वो है जिसे शब्दों में नहीं बया किया जा सकता माँ का रिश्ता वो पवित्र बंधन है जोकि तोड़े से भी नहीं टूट सकता. 9 महीने माँ बच्चे को पेट में रखती है अपने खून से उस का पालन पोषण करती है.

जीवन में बहुत से रिश्ते बनते है कोई अपने स्वार्थ के लिए रिश्ता बनाता है तो कोई जीवन भर के लिए लेकिन जीवन भर माँ का रिश्ता ही साथ रहता है और दुःख, सुख में हमारे साथ रहता है.

सुबह उठते ही अपनी माँ का चेहरा जरुर देखे क्योकि अगर माँ का चेहरा आपने सुबह देख लिया तो आपका दिन खुशियों से भरा गुजरेगा.

Read more about Speech on mother day

माँ तो वो देवी है जो खाने से पहले अपने बेटे को भर पेट खिलाती है. माँ तो वो देवी है जो बच्चे की तरकी को अपना समझती है.

माँ के दिल जैसा इस दुनियाँ में कोई और दिल नहीं. भले भगवान को न मानो लेकिन माँ को जरुर मनो. Speech On Mother in Hindi

हमे हमेसा कोशिश करनी चाहिए माँ को खुश रखने की क्योकि माँ खुश भगवान खुश अगर भगवान खुश तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा.

अंत में कहना चाहूँगा माँ को कभी न रुलाये माँ का हमेसा ध्यान रखे मुझे उम्मीद है आप सबको ये माँ पर स्पीच जरुर पसंद आया है मेरी तरह से आपको हैप्पी मदर्स डे.

#3 Short Speech On Mother in Hindi

मेरी तरफ से आपको तह दिल से प्रणाम मदर्स डे के उपलक्ष्य में आपको माता के ऊपर दो शब्द सुनाने वाला हूँ क्रप्या ध्यान से सुने.

माँ है तो जहान है माँ की ऊँगली पकड़ कर चलना सिखा है तू इसीलिए माँ की राह पर भी चल. माँ बच्चे को यह कह कर सुला देती है.

बेटा सो जा नहीं तो शेर आ जायेगा बच्चा डर कर सो जाता है. माँ जरूरत पढने पर डाट भी लगाती है. समय – समय पर लाड-प्यार भी करती है माँ जैसा कोई कोमल नहीं.

माँ की हमेसा इज्जत करना सीखो जिस दिन उस ने ठुकरा दिया तो ये धरती भी तुमे ठुकरा देगी.

जरूरत पढने पर माँ बच्चे के लिए जान देने से भी नहीं डरती. अपनी नींद को भुला कर माँ अपने बच्चे को सुलाती है खुद गीले में सोती है लेकिन बच्चे को सूखे में सुलाती है.

माँ बच्चे को नो महीने तक पेट में लेके घुमती है माँ के जैसा कोई और रिश्ता नहीं इस पूरी दुनियाँ में.

आखिर में कहना चाहूँगा माँ कभी गुस्सा भी करे तो बुरा मत मानिएगा क्योकि वो गुस्सा भी आपके फयदे के लिए ही है. अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद.

#4 Speech On My Mother in Hindi

सभी को मेरा शादर प्रणाम इस mothers day की पावन बेला में आपके लिए माँ के ऊपर दो लाइन कहना चाहूँगा मुझे उम्मीद है आपको ये जरुर पसंद आयेगी.

माँ के बिना इस दुनियाँ में जीवन ही सम्भव नहीं है क्योकि माँ एक एसा जीव है जोकि मानव को जन्म देता है. माँ का कभी अनादर न करना माँ का अनादर भगवान का अनादर होता है.

भगवान ने उपहार की जगह हर इंसान को माँ दे रखी है जोकि अच्छे और बुरे टाइम में आपका साथ कभी नहीं छोडती. Speech On Mother in Hindi

वेसे रिश्ते तो बहुत है इस दुनियाँ में लेकिन एसा कोई रिश्ता नहीं जोकि अपने से पहले अपने बच्चे के बारे में सोचे वो सिर्फ और सिर्फ माँ है.

माँ दुसरे की और मेरी नहीं होती माँ तो माँ होती है इस की हमेसा इजत करे. माँ से कभी उचे स्वर में बात मत करिए गा क्योकि माँ वो है जिस के बिना आप इस दुनियाँ को कभी न देख पाते.

माँ अपने से पहले बच्चे को खिलाती है जब कभी बच्चा बीमार होता है वो माँ ही है जो रात – रात भर जाग कर पूछती रहती बेटा अब ठीक है.

जब कभी श्याम को देर से घर आते हो वो माँ ही है जो तुमारा इंतजार करती रहती है. भले भगवन को न पूजे लेकिन माँ को जरुर पूजे क्योकि उसी से आपका उधार होने वाला है.

इसी के साथ अपने शब्दों को विराम लगाते हुए आपको और आपके परिवार को Happy Mothers Day!

https://www.youtube.com/embed/Cih2JNuVc6E

क्या आपने इन स्पीच को पढ़ा –

  1. हिंदी दिवस भाषण
  2. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भाषण
  3. होली पर भाषण 
  4. भगत सिंह स्पीच इन हिंदी
  5. विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण
  6. शिक्षक दिवस पर भाषण
  7. न्यू इयर स्पीच हिंदी में
  8. गणेश चतुर्थी पर भाषण
  9. बाल दिवस पर भाषण
  10. स्कूल सीनियर्स के लिए विधाई भाषण

निष्कर्ष

हमे पूरी – पूरी उम्मीद है आपको ये Speech On Mother in Hindi जरुर से पसंद आये है अगर आये है. तो कमेंट कर के जरुर से बताये स्पीच हिंदी टीम की तरफ से आपको और आपके परिवार को हैप्पी मदर्स डे.

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *