"
"
RTPS Bihar

RTPS Bihar बिहार राज्य कि ओर से शुरू की गई एक ऑनलाइन सेवा है। ऐसे में अगर आप बिहार के निवासी हैं, और आपको अपने कई सारे जरूरी कामो के लिए बहुत सारे प्रमाण पत्र और दुसरे सरकारी दस्तावेजों को बनवाना चाहते हैं, तो आप CSC RTPS Bihar Portal, e-Disha, Jharsewa, edistrict की मदद से इन दस्तावेजों को आसानी से बनवा सकते हैं।

आज हम इस लेख के जरिए आपको RTPS Bihar ऑनलाइन, mp edistrict, cg edistrict पोर्टल – serviceonline.bihar.gov.in पर मौज़ूद सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ इसके रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रक्रिया आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। ऐसे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

Bihar RTPS Online पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम RTPS Bihar
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं प्रमाण पत्र सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन, अनुज्ञप्ति सेवाएं आदि।
आधिकारिक वेबसाइट http://rtps.bihar.gov.in/rtps/
बिहार जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र से जुड़ी सेवाओं

का लिंक

https://serviceonline.bihar.gov.in/

RTPS Bihar पोर्टल के उद्देश्य

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना नेगप को देखते हुए, राज्य श्रेणी का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है। RTPS बिहार, hp edistrict भी इस परियोजना के तहत लांच हुआ है। इस परियोजना का उद्देश्य लोगो और व्यवसाय को उनके दरवाजे पर सरकारी सेवा देना है

RTPS Bihar जाति प्रमाण की जानकारी

बिहार सरकार और दूसरे राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाने वाला जाति प्रमाणपत्र दरअसल एक ऐसा दस्तावेज होता है जो कोई भी उम्मीदवार की जाति का सर्टिफिकेट होता है। इसकी सहायता से उस उम्मीदवार को राज्य में आरक्षण से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। ऐसे में बिहार राज्य भर में जो भी लोग अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं, वे अपना जाति प्रमाण पत्र के लिए बिहार RTPS के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचर कर आवेदन कर सकते हैं ।

बिहार RTPS से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको कुछ चीज़ो की भी जरूरत होगी, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

बिहार में जाति प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. पहचान पत्र : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट
  2. पते का प्रमाण पत्र : पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, किराया पर्ची या बिजली बिल का उपयोग कर सकते हैं ।
  3. राशन कार्ड की फोटो कॉपी : जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए जरुरी नहीं।

आय प्रमाण पत्र

RTPS Bihar

बिहार राज्य के लोगों हेतु बिहार राज्य सरकार आय प्रमाण पत्र जारी करती है, जो सभी स्रोतों से किसी व्यक्ति की सालाना आय का एक सर्टिफिकेट होता है। आय प्रमाण पत्र काफी महत्वपूर्ण है, और यह कई सरकारी कार्यों के लिए बेहद ही आवश्यक है। RTPS पोर्टल – rtps bihar gov in के जरिए बिहार राज्य के लोग आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी के साथ दे सकते हैं।

आय प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
  2. आवेदक का राशन कार्ड,
  3. आवासीय प्रमाण,
  4. आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची)

निवास प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र राज्य के लोगो के वहाँ के स्थायी निवासी होने का प्रमाण होता है। पानी और बिजली के कनेक्शन लेने के लिए, निवास प्रमाण की जरुरत होती है, सरकारी नौकरियों के लिए भी प्राधिकरण उम्मीदवार के निवास प्रमाण पत्र की मांग करता है। बिहार आरटीपीएस सेवा (rtps bihar gov in) निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है।

निवास प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड,
  2. मतदाता पहचान पत्र,
  3. राशन पत्रिका,
  4. पैन कार्ड।

प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएं।

वहाँ सबसे ऊपर ऑनलाइन आवेदन विकल्प को ओपन करें।

अगर आप आय, निवास और जाति आदि या दूसरे प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे इमेज में दिए गए कदमो को फॉलो कर सकते हैं।

अब आप अपने सुविधानुसार प्रमाण पत्र का स्तर को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति

RTPS Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर “नागरिक” अनुभाग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसे ऑप्शन आएंगे।

ऊपर दिए गए विकल्पों में “आवेदन की स्थिति” को खोले

आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पृष्ठ खुलेगा।

यहाँ आप दी गई जानकारियों को भरकर RTPS Bihar Application Status को चेक कर सकते हैं।

आरटीपीएस सेवा ऑनलाइन से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न

RTPS का पूरा नाम क्या है?

RTPS का पूरा नाम इसका पूरा नाम Right To Public Service है।

RTPS Bihar के क्या लाभ हैं?

आरटीपीएस सेवा बिहार सरकार को और से जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है तथा इसके माध्यम से आप अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आय, निवास, जाति आदि को बनवा सकते हैं।

आरटीपीएस सेवा का उद्देश्य क्या है?

आरटीपीएस पोर्टल का उद्देश्य बिहार राज्य में रहने वाले लोगो को घर बैठे सरकारी सेवायें प्रदान करना है।

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *