"
"
रानू मंडल का जीवन परिचय

दोस्तो अगर आप इंटरनेट पर कोई भी मनोरंजन का प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं तो आपने रानू मंडल (रानू मंडल का जीवन परिचय) का नाम तो ज़रूर सुना होगा, रातों रात मशहूर होने वाली रानू मंडल जिसके बारे लगभग सभी लोग परिचित होंगे,

लेकिन जिस बात को लोग नही जानते होंगे वो हम आज आप को बताएँगे रानू मंडल के जीवन के बारे में उस के परिवार के बारे में और उसके रातो रात मशहूर होने के सफर के बारे में।

वोह कहते हैं ना कि जब किस्मत बदलनी हो तो रातों रात आपको सोने के महल में लाकर भी खड़ा कर देती है.

ऐसा ही कुछ हुआ रानू मंडल (रानू मंडल का जीवन परिचय) के साथ जो रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थी उसकी किस्मत रातो रात बदली और रेलवे स्टेशन से उठ कर सीधा एक मूवी में मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ गाने का मौका मिला इस के बारे में अगर विस्तार से जानना है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें।

रानू मंडल का जीवन परिचय

Ranu Mandal Biography Hindi
NameRanu Mandal
Real Nameरानू मारिया मंडल
उपनामरानू बॉबी
ProfessionSinger
पसंदीदा गायिकालता मंगेशकर
Date of Barth10 October 1959
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पतिबबलू मोंडल
बच्चेएक बेटी (साथी रॉय)
धर्मईसाई
शौकसंगीत और गायन
जन्म स्थानकृष्णानगर नादिया पश्चिम बंगाल भारत
वर्तमान शहररानाघाट नादिया पश्चिम बंगाल भारत
राष्ट्रीयताindian

इस बात को तो लगभग रानू मंडल को जानने वाला हर शख्स जनता होगा कि (रानू मंडल का जीवन परिचय) वो पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थी और लोगों से जो खाने को मिलता उस से ही अपना गुजारा करती और खुश रहती थी रानू मंडल का जीवन परिचय लेकिन रानू मंडल जी का जीवन हमेशा से ऐसा नही था। 

रानू मंडल का जन्म पश्चिम बंगाल के रानाघाट कस्बे में एक गरीब परिवार में हुआ था। जहां वह बड़ी हुई और उसे गाने का काफी शोंक था। रानू मंडल का जीवन परिचय |

रानू मंडल की शादी बबलू मंडल नाम के एक व्यक्ति से हुई, रानू मंडल का जीवन परिचय जिसके बाद वो अपने पति के साथ मुंबई में रहने लगी उसकी एक बेटी भी थी जिस का नाम साफी रॉय था।

Read moe about Ranu Mondal

रानू मंडल पहले क्लब में गाना गाती थी, रानू मंडल को क्लब में “रानू बॉबी” के नाम से जाना जाता था, जिस से उस का घर चल रहा था और वो अपने पति के साथ बहुत खुश थी।

लेकिन यह खुशियां बहुत देर तक ना रही क्योंकि अचानक से एक दिन उसके पति बबलू मंडल (रानू मंडल का जीवन परिचय)की मृत्यु हो गयी और रानू के जीवन में जैसे दुखों का भूचाल आ गया।

इस के बाद रानू मंडल जी की आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण वो मुम्बई से वापिस रानाघाट लौट आई और वही रेलवे स्टेशन पर रह कर अपनी आवाज़ को रोज़ी रोटी का जरिया बनाया।

वो लोगों को गाना सुनाती और उसके बदले कुछ लोग उसे पैसे दे जाते जिस से रानू मंडल अपनी ज़िंदगी बिताने लगी। 

Read more about ishvarchandra vidyasagar

रानू मंडल के मशहूर होने की कहानी

रोज़ की तरह रानू मंडल स्टेशन पर गाना गा रही थी लोग उस के पास से निकल रहे थे अनदेखा कर के लेकिन वही एक शख्स खड़ा था.

जिसका नाम था अतींद्र चक्रवर्ती उसके कानों में एक आवाज़ पड़ी गाना सुनाई देने की जिस से उस की नज़र रानू मंडल पर पड़ी और उसको रानू मंडल की आवाज़ बहुत अच्छी लगी, रानू मंडल का जीवन परिचय उस वक्त रानू मंडल मुहम्मद रफी साहब का गाना “एक प्यार का नगमा है” गा रही थी,

जिसको उस अतींद्र नाम के शख्स ने अपने फ़ोन से रिकॉर्ड किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।

फिर क्या था आप तो जानते ही हैं सोशल मीडिया की ताकत रातो रात वीडियो आग की तरह चारो तरफ फैल गयी और हर एक सॉशल मीडिया प्लेटफ्फोर्म पर वायरल हो गई, उसकी आवाज़ को लोगों ने बहुत प्यार दिया।

सोशल मीडिया से ही वीडियो पहुंची बॉलीवुड के मशहूर सिंगर “हिमेश रेशमिया” के पास उन्होंने उस गाने को सुना उन्हें रानू मंडल की आवाज़ पसन्द आई और उसने रानू को अपने साथ एक मूवी में गाने का मौका दिया।

स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया जिस ने पहली वीडियो से रानू को नही देखा था उस वीडियो से वह भी रानू मंडल को जानने लगा, रानू मंडल (रानू मंडल का जीवन परिचय ) का पहला गाना हिमेश रेशमिया के साथ “तेरी मेरी कहानी” बहुत हिट रहा उस गाने को लोगों ने बहुत प्यार दिया जिस के बाद रानू मंडल एक रेलवे स्टेशन से उठ कर बॉलीवुड की सिंगर बनी। रानू मंडल का जीवन परिचय |

रानू मंडल से जुड़ी अन्य जानकारी

  • रानू मंडल की एक बेटी थी जो उसके मुश्किल हालात में उसका साथ छोड़ चुकी थी, जिस बेटी को रानू मंडल में बहुत मुश्किल जीवन में रहते हुए पाला आखिर उस बेटी ने भी रानू मंडल के बुढ़ापे में उसका साथ छोड़ दिया था और उसको रेलवे स्टेशन पर मांग कर खाने को छोड़ दिया था। जैसे ही रानू मंडल (रानू मंडल का जीवन परिचय) की वीडियो मशहूर हुई और उसकी किस्मत बदली तो उसकी बेटी भी उसके पास वापिस चली आयी। जिस बात पर सोशल मीडिया पर बहुत खबरें फैली थी।
  • रानू मंडल के मशहूर होने और Bollywood Singer बनने के बाद आज अपनी ज़िंदगी बहुत खुशहाल तरीके से बिता रही है।
  • रानू मंडल के मशहूर होने के बाद बहुत खबरें आने लगी थी रानू मंडल का जीवन परिचय की सलमान खान ने उस की आवाज़ से खुश हो कर रानू मंडल को घर गिफ्ट किया है, लेकिन इस कि पुष्टि करने वाली एक खबर रानू मंडल के हवाले से आई थी की यह अफवाहें फैलाई जा रही हैं ऐसा कुछ नही है।
  • रानू मंडल का सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला पहला गाना था मौहम्मद रफी साहब का जिसके बोल थे “एक प्यार का नगमा है” और दूसरा वायरल (रानू मंडल का जीवन परिचय) सांग हिमेश रेशमिया के साथ गाया गया “तेरी मेरी कहानी” था।
  • अतींद्र चक्रवर्ती द्वारा बनाये गए एक वीडियो ने रानू मंडल का पूरा जीवन बदल दिया।
  • रानू मंडल के रेलवे स्टेशन के वायरल होने वाले वीडियो को 24 घंटे में 5 मिलियन व्यूज मिले थे, रानू मंडल का जीवन परिचय जो कि एक फेसबुक पेज पर अपलोड की गई थी।

दोस्तो यह था रानू मंडल का जीवन परिचय उनके रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड सिंगर बनने की कहानी, रानू मंडल के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है, रानू मंडल का जीवन परिचय |

जैसे मुसीबत के वक्त में अपने भी साथ छोड़ जाते हैं और हमें अपने जीवन में कभी निराश नही होना चाहिए हमेशा अपने जीवन को खुशी से बतीत करना चाहिए.

अगर आपकी किस्मत में कुछ मिलना लिखा होगा तो उसे कोई नही रोक सकता ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर आपको वह जरूर मिलेगा इस लिए जीवन में निराश ना हो कर हमेशा खुश रहना चाहिए। रानू मंडल का जीवन परिचय से हमें सीखना चाहिए |

सम्बंदित लेख : –

फाइनल

हमे उम्मीद है आपको ये Ranu Mandal Biography Hindi पसंद आई है इसी प्रकार के लेख पढने के लिए स्पीच हिंदी ब्लॉग के साथ बने रहिये गा और दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे आज के लिए इतना ही धन्यवाद.

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *