"
"
Digital Marketing Company Insurance Advertising

दोस्तों हम लोग इस पोस्ट में जानेंगे कि ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिससे हम सोते समय भी पैसे कमा सकते हैं यानी कि इस आर्टिकल में आपको पैसिव इनकम कमाने के तरीके, (30+ passive income ideas in hindi) जानने को मिलेंगे वो भी हिंदी में दोस्तों इस आर्टिकल में यह  बताए गए सभी 30 passive income ideas 2022 की सबसे लोकप्रिय passive income ideas के बारे में बताया जाएगा।

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बतायेगे कि पैसिव इनकम क्या होता है, एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है? और आखिर में हमने यह बतायेगे कि पैसिव इनकम कमाने के 30 तरीके कौन-कौन से हैं यानी कि हम लोग इस आर्टिकल में जानने वाले हैं पैसिव इनकम कमाने के तरीके के बारे में,

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि सोते समय पैसे कमाने का तरीका दुनिया में होता तो कितना अच्छा होता है तो आपको बता दें कि सोते समय पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं और आज हम लोग इस आर्टिकल में सोते समय पैसे कमाने का तरीका जानेंगे कौन-कौन से passive income ideas in Hindi 2022,

जिस को implement, कर के आप सोते समय पैसा कमा सकते हैं। तो बिना कोई देरी के चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं और उन पैसिव इनकम कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे जिनके मदद से आप passive income कमा सकते है।

पैसिव इनकम क्या होता है(What is passive income in Hindi)

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि passive income क्या होता है तो वह हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि passive income पैसे कमाने का और रास्ता है जहां से तभी पैसा आता है जब आप अपने घर पर बैठे  हो या छुट्टियां में मना रहे हो

कोई आदमी अगर जॉब करता है तो आदमी को उसे हर दिन काम करना पड़ता है उसी के हिसाब से उस व्यक्ति को कैसे मिलता है जिस दिन काम करेंगे उस दिन पैसा मिलेगा जिस दिन  काम नहीं करेंगे उस दिन पैसा नहीं मिलेगा इसे हम एक्टिव इनकम सोर्स कहते हैं। लेकिन passive income में ऐसा नहीं होता है इसमें आपको एक बार काम करने के बाद  जिंदगी भर active income आता रहता है।

अगर आप passive income Generate करना चाहते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने पूरा विस्तार से बताया है कि आप passive income ideas को कैसे बना सकते हैं और उस passive income ideas से  पैसा कैसे कमा सकते हैं। तो passive income ideas in Hindi 2022 सोते समय पैसे कमाने का उपाय यह आर्टिकल पूरा करें।

एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है(What is active income in hindi)

दोस्तों यदि आप नहीं जानते हैं कि एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक्टिव इनकम पैसा कमाने के उस तरीका को कहते हैं  जिसके लिए आपको  हमेशा काम करना पड़े  यानी कि एक्टिव इनकम को कमाने के लिए आपको हमेशा साथ काम करना पड़ सकता है। 

लेकिन पैसिव इनकम पैसा कमाने के उस तरीका को कहते हैं जहां आपको एक बार काम करने के बाद बार-बार पैसा आते रहता है  यानी कि पैसिव इनकम मे आपको हमेशा काम करना नहीं पड़ेगा सिर्फ आप एक बार काम करके पैसिव इनकम कमा सकते है । 

तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है  और एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम मे अंतर क्या होता है दोस्तों चलिए अब अगली टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं पैसिव इनकम कमाने के तरीके के बारे में,

पैसिव इनकम कैसे बनाएं (How to make passive income in hindi)

दोस्तों  यदि आप का सवाल है कि पैसिव इनकम कैसे बनाएं तो हम आपको बता दें कि आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए Passive income ideas की मदद से आप बहुत ही आसानी हो पैसिव इनकम बना सकते हैं और महीने का  हजारों लाखों रुपए  बिना कोई काम  किए कमा सकते हैं।  तो उन Passive income ideas को जाने के लिए नीचे जरूर पढ़ें।

Also Read :- PI network kya hai

पैसिव इनकम कमाने के तरीके (30+ Passive income ideas in hindi)

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करेंगे पैसिव इनकम कमाने के तरीके (30+ Passive income ideas in Hindi)  के बारे में तो यदि आप भी एक बार काम करके और बार-बार पैसा कमाना चाहते हैं तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरा ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस टॉपिक में हम पैसिव इनकम कमाने के 30 तरीके बताया है। 

जिसकी मदद से आप एक बार काम करते हैं इनकम के द्वारा पैसा कमा सकते हैं  तो यदि आप भी उन पैसिव इनकम कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस  टॉपिक को और जानते हैं कि पैसिव इनकम कमाने के 30 तरीके के बारे में,

1. T-Shirt printing

आप चाहे तो T-Shirt printing एक अच्छा passive income का जरिया हो सकता है आजकल सब लोग t-shirt अपने मन का पहनना पसंद कर रहे हैं  चाहे वह t-shirt का colour हो या t-shirt का print ऐसे में अगर आप T shirt printing का business शुरू करते हैं तो  काफी पैसा कमा सकते हैं. आप इसमें थोड़ा सा इन्वेस्ट करके इसमें  हमेशा passive income कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको t-shirt प्रिंटिंग का एक मशीन खरीदना होगा और थोड़ा marketing करना होगा और अगर आप प्रिंटिंग के लिए कोई  आदमी को काम पर रख लेते हैं तो  उसके बाद  घर बैठे passive income कमा सकते हैं तो यह भी passive income ideas आपके लिए एक बेहतर पैसिव इनकम कमाने के तरीके हो सकता है।

 2. Clickbank funnel

दोस्तों clickbank site पर  कोर्स बेचे जाते हैं और अगर आपके सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Instagram, YouTube, पर अच्छे खासे फ्लावर्स हैं तो आप इस आइडिया से passive income कमा सकते हैं।

बस आपको clickbank site पर अपना sale का अकाउंट बनाना है उसके बाद कोर्स के  link  अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है और जैसे जैसे लोग उस लिंक को क्लिक कर clickbank से  कोर्स खरीदेंगे वैसे वैसे  आपको  उस कोर्स में से कुछ परसेंटेज पैसा आप को मिलते रहेगा और इसमें एक फायदा यह है कि  इसमें आपको 70% तक का कमीशन मिलता है। तो यह भी passive income ideas आपके लिए एक बेहतर पैसिव इनकम कमाने के तरीके हो सकता है।

3. Share market

दोस्तों आपने कभी ना कभी अपने टीवी मोबाइल या अखबार में Share market के बारे में जरूर सुने होंगे यदि आप नहीं जानते हैं एक तो हम आपको बता दें कि Share market  एक ऐसी जगह होती है जहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां लिस्ट होती है और और वह सब कंपनियां अपने आप को और बड़ा करने के लिए लोगों से पैसा लेती है और  जब कंपनी अच्छा खासा पैसा कमाने लगती है तो वह कंपनी आपके पैसे के बदले में आपको कुछ  पैसे के रूप में इंटरेस्ट और डिविडेंड देती है।

तो यदि आप शेयर मार्केट में भी अपना पैसा को इन्वेस्ट करते हैं तो आप अच्छा खासा passive income कमा सकते हैं  दोस्तों हम आपको बता दें कि आप किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी के बारे में पूरा जानकारी जरूर ले। तो ही आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

Also Read :- Dogecoin क्या है ?

 4. Sale photo online

अगर आपको फोटो खींचना पसंद है और आप हमेशा फोटो खींचते रहते हैं  तो आप अपना खींचे हुए photo online भेज कर और अच्छा  passive income कमा सकते हैं।

आप अपना खींचे हुए photo  बहुत  सारे वेबसाइट पर बेच सकते हैं जैसे कि shutter stock, istock, gettyimage.in इन जैसे वेबसाइट पर आप अपना photo बेच सकते हैं।

बस आपकी फोटो HD quality में होनी चाहिए   क्योंकि HD quality में होगा तो लोग आपका फोटो खरीदना पसंद करेंगे और ऐसे आप photo बेचकर अच्छा खासा passive income कमा सकते हैं।

5. Affiliate marketing

affiliate marketing  का एक अच्छा स्रोत है  आपको बता दें कि affiliate marketing का मतलब है कि अगर आप किसी वेबसाइट का  products बेचवातें हैं। तो आपको प्रोडक्ट को बेचवाने का कुछ percent कमीशन दिया जाता हैं।

Internet पर  बहुत सारे वेबसाइट से हैं  जो अपना affiliate program चलाती है  जैसे कि Amazon affiliate program, Flipkart  इत्यादि. आप इन वेबसाइट के साथ जोड़कर  इनकी affiliate program का हिस्सा बन सकते हैं और इनकी products को बेचवा सकते हैं।

इसके लिए आपको इन वेबसाइट पर अपना affiliate अकाउंट खोलना होगा और इनके product link को अपने  सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना होगा और अगर आपका लिंक क्लिक कर कर 24 घंटा के अंदर में कोई products खरीदता है तो आपको उस  प्रोडक्ट के अनुसार कुछ कमीशन दिया जाएगा।

अगर आपका सोशल मीडिया पर ज्यादा following है तो आप affiliate marketing  से महीने का 1 लाख से 10 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं तो यह भी passive income ideas आपके लिए एक बेहतर पैसिव इनकम कमाने के तरीके हो सकता हैं।

Know more about passive income

6. Saleing your E-book

अगर आप किसी skill में माहिर है  तो आप अपना  E-book वेच कर passive income कमा सकते हैं।

बस आपको अपने E-book में  आप अपना उस skill के बारे में  अपना experience , tips और tricks के E-book में  शेयर करना है  और E-book प्यार करना है  और उसे Amazon Kindle पर डाल देना है  और  जब-जब लोग आप के बनाए हुए E-book खरीदेंगे तब-तब आप passive income कमाते रहेंगे. तो यह बिजनेस आइडिया भी आपको काफी अच्छा खासा पैसा कमा कर दे सकता है

7. Middleman in freelancing

दोस्तों freelancing एक active income source है लेकिन हमलोग passive income source बना सकते हैं।

fiveer/upwork या freelancer जैसी freelancing site पर अकाउंट बनाने के बाद  अपने मिले हुए Task को किसी छोटे  freelancer से अपने task को कम पैसे में  करा कर बाकी पैसा खुद रख कर अच्छा passive income कमा सकते हैं तो यह भी passive income ideas आपके लिए एक बेहतर पैसिव इनकम कमाने के तरीके हो सकता हैं।

8. Creating online courses

अगर आप कोई भी ऐसी skill जानते हैं  जो लोगों को अच्छी तरह से समझा सकते हैं  चाहे वह कोई भी topic पर हो जैसे कि fitness, music, poetry, painting, dancing, meditation इत्यादि कोई भी topic पर आप course बनाकर online udemy, clickbank जैसी site पर आप अपना कोर्स  बेच सकते हैं और अच्छा passive income कमा सकते हैं।

9. Sale stock video online

दोस्तों आपने YouTube या टीवी चैनल पर  छोटे-छोटे video clips देखते होंगे क्या  पता है आपको यह वीडियो हम ही लोग जैसे लोग डालते हैं अगर आपको अच्छा वीडियो बनाने आता है तो आप इससे अच्छा passive income कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको  एक कैमरा  या  मोबाइल फोन  की जरूरत पड़ेगी  उसके बाद आपको वीडियो शूट करके उसे shutterstock, pixabay, istockphoto.com जैसी site पर  अपना वीडियो बेच सकते हैं और जैसे जैसे TV channel वाले, newspaper वाले  YouTube पर video बनाने वाले लोग आपके वीडियो को खरीदेंगे वैसे वैसे आपके बैंक अकाउंट में पैसे आते रहेंगे.

10. Blogging

अगर आपको  कुछ creative लिखना पसंद है तो कुछ समय काम करके आप blogging से अच्छा passive income कमा सकते हैं।

 बस उसके लिए आपको  blogger पर अपना blogging account create करना है और  एक domin को खरीदना है और आर्टिकल लिखना  करना है और जब आप अपने blog पर  25 से 30 article लिख देंगे और आपका blog अकाउंट भी 1 महीना पुराना हो जाए तो  तो आप अपना blog को  Google AdSense के पास monetization  के लिए भेज सकते हैं और जब आपका blog Google AdSense से approve हो जाए तो  आप अपने blog पर विज्ञापन चला कर पैसे कमा सकते हैं।

आपको शुरुआत में regular article लिखना होगा और जब आपके blog पर ज्यादा article हो जाए और अच्छा traffic आने लगे  तो आप बिना काम की है बहुत अच्छे से passive income कमा सकते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा ध्यान देते हैं तो यह भी passive income ideas आपके लिए एक बेहतर पैसा कमाने का जरिया हो सकता हैं।

11. Domain reselling

Domain reselling का passive income  भी काफी ज्यादा जबरदस्त है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ बहुत कम पैसा इन्वेस्ट करना होता है और आप एक इन Domain reselling बिजनेस से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों आपको इसके लिए सिर्फ एक अच्छा और creative Domain चुनना होता है और उसके बाद फिर आपको उस Domain नाम को Godaddy, bigrock, hostinger, जैसे Domain खरीदने वाले साइड पर लगा देना होता है.

उसके बाद जिसको भी आपकी डोमिन की नाम  पसंद आए वह आपसे कुछ पैसा देकर वह Domain नाम को खरीद सकता है  दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप अच्छा और creative Domain चुनते हैं तो बड़ी बड़ी कंपनी भी आपकी Domain खरीद सकती है। तो यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

12. Room rent on AIRBNB

अगर आपके घर में  कोई जगह या Room खाली है तो आप उसे Airbnb पर list करके  पैसे कमा सकते हैं।

Airbnb एक ऐसी site है  जो आपके घर के खाली जगह को  अपने site पर list करके customers को रेंट पर कर देती है  और  मिला हुआ rent आपके साथ शेयर कर दी है  आप अपने खाली room को रेंट पर देकर  काफी अच्छा passive income कमा सकते हैं। तो यह भी passive income ideas आपके लिए एक बेहतर पैसा कमाने का जरिया हो सकता हैं।

13. Purchase dividend stock

अगर आपके पास कुछ पैसा है तो  आप उसे किसी dividend stock खरीद कर  अच्छा  रिटर्न कमा सकते हैं।

आपको इस में ऐसे stock purchase  करना है जिसमें आपको yearly dividend return मिलता रहे इसके लिए आप large cap  और  secure company में अपना पैसा लगाना है  जो कंपनी  काफी साल से अपने निवेशक को  अच्छा return दे रही हो।

आप इन सब large cap कंपनियों में इन्वेस्ट में इन्वेस्ट करके अच्छा passive income कमा सकते हैं। तो यह भी business idea आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

14. Laundry business

laundry business एक अच्छा उदाहरण है passive income का इसके लिए आप  आसपास के कॉलेज, होटल, और society के साथ partnership करके आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक washing machine होनी चाहिए और इस काम को करने के लिए आप एक आदमी को  काम पर रख सकते हैं और अच्छा passive income कमा सकते हैं। तो यह भी passive income ideas आपके लिए एक बेहतर पैसिव इनकम कमाने के तरीके हो सकता हैं।

15. Web or App development

अगर आप एक website या app बना सकते हैं तो आप इससे अच्छा passive income कमा सकते हैं. बस आपको अपना ऐप बनाकर  Play Store  या app store पर  published कर देना है और जैसे-जैसे  लोग आपके उसे app को download करेंगे उसके बाद आप अपने app में प्रीमियम या सब्सक्रिप्शन प्लान लगा सकते हैं या आप अपने app में Ad चला कर  भी पैसा कमा सकते हैं.

इसमें आपको एक बार app बनाकर published करना होता है उसके बाद आप  घर बैठे passive income कमा सकते हैं। तो यदि आप कोई पैसिव इनकम के तलाश में हैं तो आप इस बिजनेस के भी करके काफी अच्छा है खर्चा पैसिव इनकम को जनरेट कर सकते हैं।

16. Amazon FBA

आप  Amazon FBA के साथ जोड़कर अच्छा passive income कमा सकते हैं बस आपको इस बिजनेस मॉडल में अपने आसपास के  किसी लोकल  दुकान से सस्ते दाम में सामान खरीद कर  उसे Amazon या Flipkart  पर महंगा दाम में बेचना हैं। तो यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

17. Start a YouTube channel

यूट्यूब को एक अच्छा source है passive income का लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपकी यूट्यूब पर अच्छे खासे subscribers हो और अच्छा खासा view आता हो। इसके लिए आप कोई एक topic या niches पर काम करना होगा मतलब आप कोई ऐसा टॉपिक  चुने  जो आपका hobby हो और उसके बारे में आपको अच्छा knowledge हो तभी आपको ज्यादा subscriber और views मिलेगा और आप long time तक  यूट्यूब  चैनल पर वीडियो डॉल पाएंगे.

दोस्तों यदि आप अपने लिए एक अच्छा पैसिव इनकम आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो यूट्यूब भी आपके लिए एक काफी अच्छा पैसे भी इनकम हो सकता है क्योंकि यदि आप YouTube channel पर एक बार अच्छे से काम करते हैं और वह आपकी वीडियो वायरल हो जाने के बाद जब तक वह वीडियो को लोग देखते रहेंगे तब तक आप  इस वीडियो से पैसा कमाते रहेंगे।

जब आपके subscriber 1000  हो जाए  और आप का वीडियो का वॉच टाइम  24000 घंटा पूरा हो जाए तो आप अपने वीडियो पर Ad  चला कर पैसा कमा सकते हैं। इसलिए आजकल बहुत सारे लोग  अपना YouTube channel से पैसा कमा रहे हैं  तो यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

18. Rent car or bike

अगर आपके पास में कोई  car या  bike हमेशा ऐसे ही खाली रहती है तो आप उसे  रेंट पर देकर passive income कमा सकते हैं

इसके लिए आप अपने car को  Ola या uber पर लिस्ट भी कर सकते हैं तो यदि आप भी एक अच्छा passive income ideas की तलाश में है तो यह आइडिया आपके लिए एक अच्छा खासा पैसा कमा कर दे सकता है।

19. Dropshipping

dropshipping भी एक अच्छा passive income सोर्स है . dropshipping में बस आपको  अपना एक ऑनलाइन स्टोर सेट करना है  और उस ऑनलाइन स्टोर पर  कस्टमर को  लेकर आना  है  बाकी product का डिलीवरी  और financial कंपनी मैनेज करती है dropshipping की एक अच्छी site है  shopify आप इस site पर अपना  dropshipping स्टोर खोल सकते हैं  और अपना passive income का journey स्टार्ट कर सकते हैं . यह भी आपके लिए पैसिव इनकम कमाने के तरीके बन सकता है।

20. Mutual Fund

यदि आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दूं कि अगर आपके पास कुछ  पैसा है तो आप उसे Mutual Fund में इन्वेस्ट करके regular passive income कमा सकते हैं .

Mutual Fund में आपका पैसा experts के द्वारा बड़ी और सिक्योर कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है इसीलिए म्यूच्यूअल फंड में  पैसे डूबने का चांस है कम होते हैं  और रिटर्न भी अच्छा मिलता है दोस्तों हम आपको बता दें कि आप इस म्यूच्यूअल फंड में बहुत कम पैसे से इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर सकते हैं और एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह भी आपके लिए पैसिव इनकम कमाने के तरीके बन सकता है।

21. Start E-Commerce business

आजकल हम  सब लोग  online शॉपिंग करने लगे हैं  चाहे कपड़ा मंगाना हो , सब्जी  मंगाना हो  या मोबाइल फोन  सब कुछ ऑनलाइन मिलने लगा है आज इंडिया में  करोड़ों लोग इंटरनेट यूज करते हैं और लाखों लोग online  शॉपिंग करना पसंद करते हैं ऐसे में अगर हम अपना E-commerce website शुरू करते हैं तो काफी अच्छा passive income कमा सकते हैं।

आपको इस business में कामयाब होने के लिए कोई एक niches को चुनकर उस पर अच्छे से काम करना होगा और उसी niches का product बेचना होगा shopify आप इस site पर अपना e-commerce स्टोर खोल सकते हैं और अपना passive income का journey स्टार्ट कर सकते हैं।

22. Cryptocurrency

Cryptocurrency एक ऐसा चीज है जो आज के समय में सभी लोगों के अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है क्योंकि क्रिप्टो करेंसी में एक बार निवेश करने के बाद जब तक उस Cryptocurrency का भाव बढ़ेगा तब तक  लोग Cryptocurrency पैसा कमाते रहेंगे।  यदि आप इसके बारे में थोड़ा सुने हैं तो आप Bitcoin, Dogecoin के बारे में जरूर सुने होंगे  दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि Bitcoin cryptocurrency की प्राइस आज  के समय में लाखों में है।

तो यदि आप इस बिटकॉइन में है पहले कुछ हजार रुपया इन्वेस्ट की होते तो आज आपकी इन्वेस्टमेंट लाखों में हो जाती।  लेकिन अभी भी आप अच्छा Cryptocurrency को खोज कर उसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

23. Manage social media account

अगर आपको सोशल मीडिया अकाउंट  उसे  manage करना आता है। तो आप दूसरे के  सोशल मीडिया अकाउंट को manage करके भी passive income कमा सकते हैं।

इसमें आपको उन सोशल मीडिया  पर  regular post करना होता है और कॉमेंट की रिप्लाई देना होता है। तो यदि आप इस business को करते है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है। यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income कब आने का अच्छा तरीका हो सकता है।

24. Start your podcast

आपको बता दें कि  podcast एक audio file के रूप में होता है जिसे लोग काम करते समय ,  घूमते समय  सुनना पसंद करते हैं इसका एक अच्छा बात यह है कि इसे record करना और  published करना काफी सस्ता और आसान होता है। podcast इंडिया में अभी अच्छी तरह से grow हो रहा है इंडिया मैप 500 मिलियन  इंटरनेट यूज करने वाले लोग हैं जिनमें से 40 मिलियन लोग podcast का सुनना पसंद करते हैं।

आप podcast में  अपना कहानी  या  किसी का इंटरव्यू  शेयर कर सकते हैं  अपना podcasts published करने के लिए gana, spotify, Audible, जैसे वेबसाइट  को चुन सकते हैं और आप अपने podcast में premium या subscription लगाकर  अच्छा passive income कमा सकते हैं।

25. Rent storage

अगर आपके घर में या घर पर आ गए  कोई खाली जगह  है तो आप उसे  गाड़ी पार्किंग के लिए या दुकान खोलने के लिए  किराए पर देकर महीने का अच्छा खासा passive income कमा सकते हैं। तो यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income बनाने का जरिया हो सकता है।

26. Video blogging

अगर आपको घूमना पसंद है और आप हमेशा  अलग-अलग जगह घूमते रहते हैं तो आप  video blogging से ज्यादा passive income कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको एक voice recorder mic लेना है और छोटा सा camera या मोबाइल फोन लेने की जरूरत पड़ेगी और बस आपको घूमते समय वीडियो रिकॉर्ड करके आपको अपने YouTube चैनल पर upload कर देना है और आप पैसा कमा सकते हैं। तो यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas हो सकता है।

27. Publish book / audiobook Book

अगर आपको किसी topic पर अच्छा पकड़ है  और उस पर किताब लिख सकते हैं !  तो आप इसे करोड़ों का passive income सकते हैं। बस आपको उस topic पर किताब लिख कर और प्रिंट करके उसे Amazon, Flipkart, eBay, Alibaba जैसी वेबसाइट पर   बेच सकते हैं।

Audiobookअगर आप किताब print कराना के लिए पैसा देना नहीं चाहते हैं तो  आप अपना  किताब को audio में रिकॉर्ड करके Amazon Audible पर अपने मनचाहे दाम में बेचे  सकते हैं और passive income कमा सकते हैं !

28. VENDING / GAMEING  machine

आप अपने शहर के रेस्टोरेंट, सलून  वाले के साथ पार्टनरशिप करके आप VENDING या GAMING मशीन लगाकर अच्छा passive income कमा सकते हैं।

इस आईडिया बस आपको  एक VENDING या GAMING मशीन खरीदा है और  उसे  अपने शहर के रेस्टोरेंट्स या सलून में लगा देना हैं। और आने जाने वाले लोग या इंतजार करने वाले लोग आपकी VENDING या GAMING मशीन पर पैसे लगाकर गेम खेलेंगे. और आपको पैसा मिलेगा.

इसमें अच्छी बात यह है कि यह मशीन ऑटोमेटिक होने के कारण आपको इसमें काम नहीं करना पड़ेगा और आपके घर बैठे पैसे आते रहेंगे. दुनिया के महान इन्वेस्टर Warren Buffett  ने अपना शुरुआत कुछ ऐसे ही किए थे. तो यह आपके लिए भी एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

29. Consulting

consulting का मतलब है export advice देना होता है अगर आप किसी भी चीज में  expert है जैसे कि career guidance , relationship इन जैसे किसी भी चीज की consulting करके अच्छा passive income कमा सकते हैं।

इसमें आपको बस अपना experience और knowledge को लोगों के साथ शेयर करना है और उनको गाइड करना है  और आप अपने experience और knowledge के हिसाब से  आप अपना per/hour का charge ले सकते हैं। तो यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas हो सकता है।

30. Buy existing business

इंटरनेट पर काफी वेबसाइट मौजूद है जहां से आप existing businesses जैसे कि  e-commerce business, app, website, blog खरीद सकते हैं!

आप इन business को  flippa.com , sedo.com, websitebroker.com, dealsit जैसे वेबसाइट पर से आप existing business खरीद  कर  उसे profit कमा सकते हैं और passive income कमा सकते हैं! यह भी आपके लिए एक अच्छा passive income ideas in Hindi हो सकता है।

अगर आपको  इस आर्टिकल Passive income ideas in Hindi 2022 – सोते समय पैसे  कमाने का तरीका  में से कोई भी पैसिव इनकम आईडिया पसंद आया हो तो उसे हमें  comment में जरूर बताएं और उस passive income ideas in hindi पर काम करना अभी से शुरू कर दें ।

https://www.youtube.com/watch?v=s_LG96vjvSs
Video credit :- ( GREAT IDEAS GREAT LIFE ) youtube channel

[अंतिम विचार , Conclusion]

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा यह पैसिव इनकम कमाने के तरीके (30+ passive income ideas in Hindi) पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और आप इन 30+ passive income ideas मे कोई एक आईडिया  को चुन लिया होंगे। 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बताया है कि पैसिव इनकम क्या होता है, एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है? और आखिर में हमने यह जाना है कि पैसिव इनकम कमाने के 30 तरीके कौन-कौन से हैं  दोस्तों यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े होंगे तो वह हमें पूरा उम्मीद है कि आपको कोई  passive income ideas मिल गया हो गया जिसकी वजह से आप अपना भी passive income कमा पाएंगे.

दोस्तों यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है और आपको इसलिए की मदद से कुछ सीखने को मिला है तो कृपया इस लेख को अपने उन दोस्तों के पास शेयर जरूर करें जिनको यह पैसिव इनकम कमाने के तरीके के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं हैं। और आप नीचे दिए गए कमेंट में यह भी बताएं कि आपको हमारा यह पैसिव इनकम कमाने के 30 तरीके (30+ passive income ideas in Hindi) पर यह आलेख आपको कैसा लगा। ताकि हम आपके लिए ऐसे और भी बहुत अच्छे-अच्छे लेख लाते रहे. तो चलिए दोस्तों इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं और आपको हमारा यह लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *