"
"
मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

स्वागत है आपका अपने स्पीच हिंदी ब्लॉग में. आज का निबंध आपके लिए बहुत खाश होने वाला है क्योकि आज हम मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (my best friend essay in Hindi) लिखने वाले है. एक सच्चे दोस्त का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता है.

वो प्रिय मित्र ही होता है जो हमे बुरे समय में मार्गदर्शन करता है व् पढाई में भी हमारी मदद करता है. हर किसी के दोस्त तो बहुत होते है लेकिन प्रिय मित्र बहुत मुश्किल से मिलता है. और हमे सचे मित्र को पहचानना पड़ता है और उसे कभी न खोने दे.

तो फिर चलिए शरु करते है और लिखते है मेरा सच्चा मित्र पर निबंध.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)

my best friend essay in Hindi

मेरा नाम प्रवीन है और में दसवी कक्षा में पढ़ता हूँ. वेसे तो मेरे बहुत से दोस्तों है लेकिन रवि मेरा सबसे अच्छा और सच्चा मित्र है.

रवि मुझसे बहुत प्यार करता है और में भी रवि से बहुत प्यार करता हूँ. हम स्कूल में एक बेंच पर ही बैठते है. रवि रोजाना समय पर स्कूल आता है और हर दिन वो अपना काम भी कर के लाता है. 

जब कभी मुझे किसी विषय में समस्या आती है तो प्रिय मित्र रवि मेरी मदद जरुर करता है. रवि एक नर्म दिल का इंसान है. रवि के पापा एक सरकारी कर्मचारी है और माता हिंदी शिक्षक है.

Read more about My best friend

और प्रिय मित्र रवि भी बड़ा होकर अपने जीवन में सफल इंसान बनना चाहता है. रवि हमेसा बड़े सपने देखता है और मुझ को भी बड़े सपने देखने के लिए कहता है.

रवि हमेसा कहता है हमे अपने सपने पुरे करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए जिस से हम अपने सपनों को पूरा कर सके.

रवि धनी होने के बाद भी अपने पैसो का कभी भी घमंड नहीं करता है वो सभी से प्यार से बाते करता है. प्रिय मित्र रवि को खेलने में क्रिकेट बहुत पसंद है.

हम दोनों छुटी के दिन दोनों क्रिकेट का खेल खेलते है. स्कूल की छुटी होने के बाद में और रवि दोनों ट्यूशन पर भी जाते है.

ट्यूशन से आने के बाद हम दोनों 1 से 2 किलो मीटर गुमने जाते है और व्याम भी करते है. इसी तरह से हम दोनों रोज समय बिताते है.

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध (My Best Friend Essay in Hindi 10 Lines)

  1. मेरे मित्र का नाम अशोक है.
  2. अशोक एक धनी इन्सान है.
  3. अशोक हमेसा समय पर स्कूल आता है और रोजाना स्कूल का काम भी करता है.
  4. अशोक को फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है और में भी अशोक के साथ फुटबॉल खेलता हूँ.
  5. अशोक की माता एक शिक्षक है और पिता जी सरकारी कर्मचारी है.
  6. अशोक गरीब बच्चो की मदद भी करता है.
  7. मेरा मित्र रोजाना व्याम भी करता है जिस से वो स्वस्थ रहता है.
  8. मेरा मित्र मुझे समय – समय पर मार्गदर्शन भी करता है.
  9. मेरा मित्र कभी भी किसी से उचि आवाज में बात नहीं करता है.
  10. मेरा मित्र अपने माता पिता का हर कहना मानता है.
https://www.youtube.com/embed/nIPqv1XCMiA

इन्हें भी जरुर पढ़े : –

निक्रर्ष

हमे आशा है की आपको मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay in Hindi) जरुर पसंद आया है अगर पसंद आये तो मित्रो के साथ भी जरुर शेयर करे. और इसी प्रकार से हिंदी निबंध और हिंदी भाषण पढने के लिए हमे साथ बने रहिये गा आज के लेख में इतना ही धन्यवाद!

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *