"
"
Ishwar Chandra Vidyasagar

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर (Ishwar Chandra Vidyasagar) एक महान इंसान थे. इनका जन्म 26 सितम्बर 1802 को पश्चिमी बंगाल, मिदनापुर जिले, वीरसिंह नामक गाँव में गरीब परिवार में हुआ.

उनके पिता जी का नाम ठाकुरदास था. वो बंधोपाध्याय में मात्र 8 रुपये प्रति महीने के हिसाब से काम करते थे.

Ishwar Chandra Vidyasagar Essay in Hindi

Ishwar Chandra Vidyasagar Essay in Hindi 

नामईश्वरचन्द्र विद्यासागर
जन्म का नामईश्वर चन्द्र बन्दोपाध्य्याय
जन्म तिथि26 सितम्बर 1820
स्थानगाव बीरसिंह , बंगाल
पत्नीदिनामणि देवी
पुत्रपुत्र नारायण चन्द्र बंदोपाध्याय
देहांत29 जुलाई 1891 (आयु 70)
मृत्यु स्थानकलकत्ता
कार्यक्षेत्रलेखक, दार्शनिक, विद्वान, शिक्षक, अनुवादक, प्रकाशक,समाज सुधारक
भाषाबंगाली
राष्ट्रीयता भारतीयIndian

लेकिन ठाकुरदास जिन ने ईश्वरचन्द्र की परवरिश में अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ी. इसी के साथ Ishwar Chandra Vidyasagar भी गरीब होने के साथ भी आगे बढ़ते रहे और कामयाबी को छूते रहे.

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी के घर लाइट नहीं थी इसी लिए वो पढने के लिए सडक पर लगी लाइट की रौशनी में पढाई करते थे. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर एक बार जो पढ़ लेते थे वो कभी नहीं भूलते थे.

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर की विधिवत शिक्षा संस्कृत में हुयी थी लेकिन उन्हें संस्कृत के साथ – साथ अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान था. उका संस्कृत में इतना ज्यादा ज्ञान देखते हुवे 1880 ईस्वी में उनको विद्यासागर की उपाधि दी गई थी.

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी का ज्यादा टाइम अध्यापक के रूप में ही गुजरा था.

About Ishwar Chandra Vidyasagar 

सबसे पहले वो फोर्ट विलियम कॉलेज में रहे और उस के बाद में वो संस्कृत कॉलेज में रहे थे. कुछ टाइम तक तो उन्होंने ने स्कुल में इंस्पेक्टर का भी काम किया था.

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी के समय में बंगाल के अन्दर काफी विकास हुआ पहले सिर्फ उच्च वर्ग के लोगो को ही संस्कृत की शिक्षा लेने का अधिकार था बाद में सभी को ये अधिकार मिला और महिलावो के लिए भी अलग से स्कुल खोले गए.

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी एक समाज सुदारक भी थे. उन्हों ने विधवा विवाह को भी समर्थन किया था जब रुढ़िवादियो ने विरोध किया था तो ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी ने अपने बेटे का विवाह एक विधवा औरत से किया था.

Read more about Ishwar Chandra Vidyasagar

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी गरीब विधार्थियों की मदद के लिए सदा आगे रहते थे. वो किसी को भी बड़ा व् छोटा नहीं समझते थे.

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी ने विभिन भाषा में 50 पुस्तको की रचना की थी. जिस को लगभग 150 सालो से पीढ़िया उनकी पुस्तको से सीखते आ रही है.

आखिर में जुलाई 1891 ईस्वी में महान ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी का दिहांत हो गया.

 

ज्यादा जाने के लिए ये विडियो जरुर देखे >>

https://www.youtube.com/embed/KI9NQ_EuJ3g

Final Word

आशा करते है आपको ये Ishwar Chandra Vidyasagar Essay पसंद आया है और आपको बहुत कुछ सिखने को मिला है हम आपके  लिए एसे ही निबंध लेकर आते रहते है जोकि आपके लिए बहुत ही ज्ञान वर्धक होते है ऐसे ही निबंध और स्पीच पढने के लिए हमारे साथ बने रहिये गा और दोस्तों के साथ शेयर जरुर  करे धन्यवाद.

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *