"
"
Saral Hindi Paheliyan With Answers

हेल्लो दोस्तों स्वागत है। आपका अपने ब्लॉग में आज का आर्टिकल है Hindi Paheliyan, आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि आज का ये लेख आपका दिमाग तेज करने वाला होने वाला है क्योंकि दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी पहेलियां बताने वाले हैं.

जिन्हे आप को समझाने की कोशिश करनी है अगर ना सुलझा पाए तो घबराए नहीं हम आपको उनके उत्तर भी साथ – साथ देने वाले हैं लेकिन सबसे पहले आपको अपने दिमाग में उन पहलियो (Hindi Paheliyan)  के उत्तरों को दिमाग लगाकर सोचना है.

बाद में ना जान पाए तो आप हमारे दिए गए उत्तर को पढ़ सकते हैं इसके साथ – साथ आपका टाइम भी पास होगा और आपके दिमाग की कसरत होगी और आपका दिमाग घोड़े की तरह दौड़ने लगे गा तो फिर चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं उन दिमाग तेज करने वाली पहलीओं के बारे में.

Saral Hindi Paheliyan With Answers

सरल हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ। Saral Hindi Paheliyan With Answers

#1 हिंदी पहेली

सोमवार का दिन था और चोर के पीछे पुलिश वाले लगे थे और पुलिस की गाड़ी में लाइट नहीं थी तो आप बताव की पुलिस चोर की गाड़ी का नंबर कैसे नोट करे गी?

उत्तर :- सोमवार का दिन था ना कि रात समझ गय ना.

#2 हिंदी पहेली 

एसी चीज क्या है जो आदमी जिन्दगी में एक बार डालता है और औरत रोज डालती है ?

उत्तर : – सिंदूर” आदमी सादी के वक्त एक बार सिंदूर डालता है जबकि महिला रोजाना मांग में सिंदूर डाली है.

#3 हिंदी पहेली 

एसी शहर का नाम बताव जो खाया भी जाता है ?

उत्तर : – “शिमला” शिमला शहर भी है और शिमला मिर्च भी होती है जो खाई जाती है.

#4 हिंदी पहेली 

एसी कोंसी जगह है जहा पर 50 आदमी जाते है और 51 आते है ?

उत्तर : – “बारात” जी मित्रो सादी में अगर 50 बराती जाते है तो साथ में दुल्हन आती है तो हुवे न 51 आदमी.

#5 हिंदी पहेली 

एसी कोंसी जगह है जहा पर 51 आदमी जाते है और 50 आते है ?

उत्तर : – समसान घाट

#6 हिंदी पहेली 

ऐसी कोनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर वो कभी थकती नहीं है?

उत्तर : – “जीभ” जी मित्रो हम कितना भी बोल ले जीभ कभी नहीं थकती खासकर ओरतो की.

#7 हिंदी पहेली 

वो कोन है जो कितने भी बूढ़े हो जाये लेकिन रहते जवान है।

उत्तर : – “देश के सैनिक” जी दोस्तों जो फोज में नोकरी करता है उसे लोग हमेसा जवान ही कह कर बुलाते है.

#8 हिंदी पहेली 

तन है बड़ा गांठ गठीला लगता है बड़ा रस रसीला।

उत्तर : – गन्ना

#9 हिंदी पहेली 

तीन पैर की तितली नाहा धो कर निकली?

उत्तर : – समोसा

#10 हिंदी पहेली 

छोटी सी डिबिया डब – डब करें थाने में जाकर खबर करें?

उत्तर : – चिठ्ठी

#11 हिंदी पहेली 

गुम – गुम की घागरी गली – गली में रस बताते हो तो बता दे नहीं तो डंडे लगेंगे 10?

उत्तर : – “जलेबी” जी मित्रो जलेबी गोल गोल होती है और रस की भरी होती है.

#12 हिंदी पहेली 

कॉलर का खेत कची घनी मतीरा एक?

उत्तर : – रात का आसमान

#13 हिंदी पहेली 

तू चल में आया?

उत्तर : – दरवाजा

#14 हिंदी पहेली 

एक गड़े में एक गाय ब्याई दूर खड़े को मरण न आई।

उत्तर : – भिर्ड [ततैया] लड़ने वाली समझे

#15 हिंदी पहेली 

ऐसा कौन सा फल है जिसमें लड़की का नाम आता है?

उत्तर : – सीताफल

#16 हिंदी पहेली 

ऐसे जानवर का नाम बताओ जिसके पास 32 दिमाग होते हैं?

उत्तर : – लीच

#17 हिंदी पहेली 

दुनिया के सबसे भारी सांप का नाम बताओ।

उत्तर : – एनाकोंडा

#18 हिंदी पहेली 

सिर पर पत्थर मुंह में उंगली बिना पैरों के मारू कुंडली।

उत्तर : – अंगूठी (Ring)

#19 हिंदी पहेली 

ऐसी कौन सी चीज है जो धोने के बाद गन्दी हो जाते हैं?

उत्तर : – पानी

#20 हिंदी पहेली 

इसके आगे जी जिनके पीछे जी नहीं बताओ गे तो पड़ेंगे डंडे जी बताव इस का मतलब।

उत्तर : – जीजाजी

#21 हिंदी पहेली 

तारो के साथ आता है तारो के साथ जाता है, जिस की बुधि कमजोर हो वो किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर – “उल्लू” उल्लू रात में जगता है और जिसका दिमाग कमजोर होता है उसे उल्लू ही कहते है ना.

Read more about Hindi paheliyan

# 22 हिंदी पहेली 

एसा जॉब है जिस को ज्यादा तर लोग नहीं करना चाहते है?

उत्तर – जलाद की जॉब

#23 हिंदी पहेली 

एसी चीज का नाम बताव जिस की परछाई नहीं होती ?

उत्तर – सड़क

#24 हिंदी पहेली 

एसी कोंसी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है?

उत्तर – दिल

#25 हिंदी पहेली 

एसा सवाल कोनसा है जिस का उत्तर बदलता रहता है ?

उत्तर – अभी टाइम क्या हुवा है.

#26 हिंदी पहेली 

लिखता हु पर पेन नहीं, चलता हु गाड़ी नहीं टिक टिक करता हु पर धड़ी नहीं, सोचो में कोन हु?

उत्तर – Typewriter

#27 हिंदी पहेली 

एसी चीज का नाम बताव जो रोशनी होने पर बनती है, अँधेरा होने पर खत्म हो जाती है?

उत्तर – परछाई

#28 हिंदी पहेली 

मनुष्य की कोंसी चीज हमेसा बढती रहती है ?

उत्तर – उम्र

#29 हिंदी पहेली 

वो चीज क्या है जो बाए हाथ से पकड़ सकते हो, लेकिन दाये हाथ से नहीं पकड़ सकते हो?

उत्तर – दाया हाथ

#30 हिंदी पहेली

पहेलियी : – इसी चीज का नाम बताव जो एक जगह से दुरी जगह जाती है लेकिन अपनी जगह से नहीं हिलती है.

उत्तर – सड़क

#31 हिंदी पहेली

लाल डिब्बे में है पीले खाने, खानों में मोती के दाने?

उत्तर – अनार

#32 हिंदी पहेली

धन दोलत से बड़ी है ये, सब चोजो से ऊपर है ये, जो पाये महान बन जाये, बिन पाये मुर्ख बन जाये?

उत्तर – विद्या

<<और भी बहतरीन पह्लियाँ देखने और समझने के लिए इस विडियो को देखे >>

https://www.youtube.com/embed/SNeogdvEvow

तो दोस्तों यह थी हमारी हिंदी पहेलियां (Saral Hindi Paheliyan With Answers) अगर आपको यह पहेलियां अच्छी लगी है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं और ऐसी ही हिंदी पहेलियां जानने के लिए हमारे साथ बने रहिएगा और दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करिएगा तो आज के लिए इतना ही धन्यवाद।

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *