
आज 14 September है इस दिन को हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते है हिंदी हमारी राज्य भाषा है जोकि 14 September 1949 को हिंदी भाषा को भारत के सविधान में राज्यभाषा के रूप में स्वीकार किया गया. Hindi Diwas Speech In Hindi.
आज इस पावन अवसर पर हम आपके लिए हिंदी दिवस भाषण हिंदी भाषा में लेकर आये है इन speech को आप अपने School, Collage के भाषण के लिए भी चुन सकते है.

हिंदी दिवस पर भाषण (Hindi Diwas Speech in Hindi )
आदरणीय मुख्य अतिथि, सभी शिक्षकों और सभी मित्रों को मेरा प्रणाम!
सबसे पहले में आप सबका आभार प्रकट करना चाहता हूँ की मुझे हिंदी दिवस के अवसर पर अपने शब्द बोलने का मोका दिया. आज 14 September है.
आज के दिन को हम हिंदी दिवस के रूप में मानते है जिस में हम हिंदी भाषा के प्रति लोगो को जागरूक करते है ताकि हमारी राज्य भाषा हिंदी का विकास होता रहे.
सन 1918 सत्यसमेलन में महात्मा गाँधी जी ने हमारी हिंदी भाषा को राज्य भाषा बनाने की बात कही थी 14 September 1949 को हिंदी भाषा को राज्य भाषा बना दीया गया जोकि हमारे भारतवर्ष के लिए एक गोरव की बात है.
हिंदी भाषा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा में 3 नंबर पर आती है जोकि हिंदुस्तान के लिए समान की बात है.
आज के टाइम में हिंदी भाषा को न सिखाकर माँ – बाप अपने बच्चों को इंग्लिश सिखाने पर बड़ा जोर देते है जोकि हमारी राज्य भाषा के लिए हानिकारक है. Hindi Diwas Speech In Hindi
ये ठीक है की इंग्लिश भाषा सीखना भी जरुरी है लेकिन साथ में हिंदी भाषा भी सिखानी चाइये. क्योंकि हिंदी भाषा सीखना भारतीयों के लिए समान की बात है.
हमे हिंदी भाषा का दिल से समान करना चाइये आखिर में एक बार फिर से आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये !धन्यवाद!
हिंदी दिवस भाषण इन हिंदी (Speech On Hindi Diwas in Hindi)
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, अध्यापक और सभी सहपाठीयों को मेरा प्रणाम!
हिंदी दिवस को 14 September 1949 से लेकर हर साल बड़े चाव से मनाया जाता है. हिंदी का इतिहास लगभग 1000 साल पुराना है.
हिंदी दिवस के अवसर पर school, collage, office में प्रतियोगिताये रखनी चाइये जैसे की कविता, निबंध लिखना या सुनाना हो सकती है इस दिन हमे हिंदी गाने सुनने चाइये.
साथ में अध्यापक बच्चो को हिंदी भाषा का महत्व भी बताते है. हमे [हिंदी है हम वतन है] नारे को पूरा समान देना चाइये. Hindi Diwas Speech In Hindi
आज के टाइम में अंग्रेजी सिखने पर ज्यादा जोर दिया जाता है ये गलत नहीं है लेकिन हमे हिंदी भाषा को अनदेखा नहीं करना चाइये भारत वर्ष में आज एसे बच्चे भी मोजूद है जोकि हिंदी पढना व् बोलना नहीं जानते जोकि हम भारतीय होने पर शर्मिंदगी महसूस कराती है.
हमे हिंदी भाषा सिखने पर भी ध्यान देना चाइये जिस से हिंदी भाषा विकसित होगी आज के टाइम में गूगल भी हिंदी भाषा को promote कर रहा है जोकि दुनियाँ में सबसे बड़ा सर्च इंजन है.
हमे हिंदी भाषा का समान करना है. अपने भाषण को खत्म करते हुए हिंदी दिवस की आपको बहुत – बहुत बधाई धन्यवाद! Hindi Diwas Speech In Hindi
हिंदी दिवस पर भाषण इन हिंदी (Hindi Diwas Par Speech in Hindi)
यहाँ पर उपस्थित सभी को मेरा प्रणाम!
1918 में गाँधी जी ने हिंदी भाषा को हमारी राज्य भाषा बनाने की बात कही थी जोकि सोच विचार के बाद 14 September 1949 में हिंदी भाषा को भारत की राज्य भाषा का दर्जा दिया गया.
इस में विरोद भी किया गया कुछ हिंदी विरोधी राज्यों के द्वारा. 14 September 1949 से लेकर हर साल हिंदी दिवस को मनाया जाता है जिस में हिंदी को विकसित करने की बात कही जाती है.
हिंदी दिवस के उपलक्ष में सरकारी कार्यालय और स्कूल में प्रतियोगिताये भी कराई जताई है जिस से हिंदी भाषा की जागरूकता बढ़ सके.
हिंदी भाषा भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है हिंदी भाषा को सीखना और बोलना बहुत ज्यादा आसन है और भाषाओ के मुकाबले.
भारतीय होने के नाते हमे हिंदी भाषा का समान करना चाइये अपने speech को विराम देते हुवे फिर से आपको और आपके परिवार को हिंदी दिवस की बधाई धन्यवाद! Hindi Diwas Speech In Hindi.
हिंदी भाषा को लेकर और भी कुच्छ काम की बाते
- मुझे यहाँ देख कर बहुत बुरा लगता है की जो English अच्छी बोलता है उसे ही समझदार माना जाता हमारे समाज में. बल्कि योग्यता का अनुमान भाषा के बल पर लगाना सही नहीं है.
- हमे अपने आप को और अपने बच्चों को हिंदी भाषा को सिखने के लिए प्रेरित करना चाइये ताकि हमारी राज्य भाषा और हमारी संस्क्रती विकसित होती रहे. Hindi Diwas Speech In Hindi.
हमे प्राथमिकता अपनी हिंदी भाषा को की देनी चाइये. मुझे उम्मीद है आप समझ गए है.
क्या आपने इन को पड़ा –
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भाषण
- प्रेरक भाषण हिंदी में
- माँ पर भाषण इन हिंदी
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
- भगत सिंह स्पीच इन हिंदी
- केले पर निबंध
- अमरूद पर निबंध
- अनानास पर निबंध
- ईश्वरचन्द्र विद्यासागर पर निबंध
- विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध
Final word
- Hindi Diwas Speech In Hindi
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद हमे उम्मीद है आपको ये हिंदी दिवस पर भाषण बहुत पसंद आया है इन में से किसी भी भाषण को आप अपने school या फिर collage speech के लिए चुन सकते हो और अपने दोस्तों के साथ इन स्पीच को जरुर शेयर करे हमारी तरफ से आपको हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!
[…] Read More […]