
अगर आप भी अनानास पर निबंध खोज रहे है तो आप सही वेबसाइट पर आ चुके है. क्योकि आज हम आपके लिए अनानास पर निबंध (Essay on Pineapple Fruit in Hindi) लेकर आये है.
जिस को आप अपने स्कूल, कॉलेज में निबंध लिखने की तयारी के लिए प्रयोग कर सकते है. तो फिर चलिए शरु करते है और लिखते है अनानास निबंध हिंदी में.
अनानास पर निबंध | Essay on Pineapple Fruit in Hindi

- अनानास उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के उत्कृष्ट फलों में से एक स्वादिष्ट फल है.
- अनानास पेड़ के पत्ते तलवार की तरह होते है.
- अनानास दक्षिणी ब्राज़ील का फल है.
- अनानास गुणकारी फलो में से एक है. यह पोषक तत्त्वों से भरा हुआ फल है.
- अनानास में विटामिल A,B,C भरपूर मात्रा में पाए जाते है इसी के साथ में फाइबर, पोटासियम, फास्फोरस के साथ में केलिसियम भी भरपूर पाया जाता है जोकि हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की उर्जा प्रदान करते है.
- अनानास का सलाद के रूप में भी प्रयोग किया जाता है.
- अनानास को तजा काट कर भी खाया जा सकता है व् इस का रस निकाल का भी सेवन किया जा सकता है.
- .अनानास से सिरका व् शराब भी बनाई जाती है.
- अनानास को पशुओ के चारे के लिए भी प्रयोग किया जाता है.
- अब उष्णकटिबंधीय और उप उष्णकटिबंधीय देशों में भी अनानास को उगाया जाता है.
- अनानास के सेवन से आँखों की रौशनी को बढाया जा सकता है. Essay on Pineapple Fruit in Hindi
- अनानास के सेवन से केंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से भी बच्चा जा सकता है.
- .थाईलैंड, फिलीपींस, भारत, चीन, ब्राजील और अमेरिकी में अनानास की भरपूर खेती की जाती है.
- भारत के अंदर केरल, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असाम, उड़ीसा, गोवा, कर्नाटक, तटवर्ती आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में अनानास को उगाया जाता है.
Read more about essay on pineapple fruit in hindi
अगर आप भी अनानास को नहीं खाते है तो आज से ही अनानास को खाना शरु करे इस से आपको बहत से फायदे होते है और अपने बच्चो को भी जरुर खिलाये. Essay on Pineapple Fruit in Hindi
इन्हें भी पढ़े : –
अनानास के फायदे जानने के लिए इस विडियो को भी देखे
निष्कर्ष
हमे पूरी उम्मीद है आपको अनानास फल पर निबंध जरुर पसंद आया है अगर आप इसी प्रकार से निबन्ध, स्पीच हिंदी में पढना पसंद करते है. तो speechHindi.com के साथ बने रहिये गा क्योकि हम आपके लिए निबंध और स्पीच रोजाना लाते रहते है. धन्यवाद!
अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे?
[…] Read More […]