
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक सरकारी योजना है. जिस को बेटियों की निरंतर हो रही कमी को रोकने के लिए ये योजना प्रधान मंत्री जी के द्वारा चलाई गई थी.
आज के इस लेख में हम आपके लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध इन हिंदी लेकर आये है. जहाँ पर हम आपके लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध 200 शब्दों में और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध 1000, 250, 400 शब्दों में लिखने वाले है.
जिस को आप अपने निबंध लिखने की तयारी के लिए भी पढ़ सकते है. तो फिर चलिये शरु करते है और लिखते है Beti Bachao Beti Padhao Essay Hindi.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध 200, 250 शब्दों में

भारत देश में महिला को देवी समझा जाता है. लेकिन बढती तकनिकी के इस युग में महिलाओ को कम समझा जा रहा है. पुरष प्रधान के चलते भी महिलाओ को कम आका जा रहा है.
आकड़ो के हिसाब से
- 2001 में 927 लडकियाँ, 1000 लड़के
- 2011 में 919 लडकियाँ, 1000 लड़के
इन आकड़ो को आप देख सकते है की लडकियों की संख्या में निरंतर गिरावट आ रही है.
इसी को ध्यान में रखते हूँ. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शरु की गई. जिस का मकसद लड़की शिशु को बचाना और लडकियो को पढाना है.
किसी भी देश की प्रगति में महिला और परुष दोनों की सामना भागेदारी होती है. महिला के बिना मानव जीवन की कलपना भी नहीं की जा सकती है.
क्योकि वो महिला ही है जोकि एक माँ, एक बहन, एक पत्नी आदि होती है. महिला ही मानव को जन्म देती है. लगातार महिलाओ की कमी बहुत डराने वाली है.
बेटियों की कम जनसंख्या के मुख्य कारण
भ्रूण हत्या – जी हाँ आज कल लोग अल्ट्रासाउंड की मदद से पेट में ही पता लगा लेते है की लड़का है या फिर लड़की है अगर लड़की होती है तो उसे पेट में ही मार दिया जाता है.
हाला की अब सरकार द्वारा इस पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई डॉक्टर एसा करता मिले तो उस का लाइसेंस आदि भी रद किया जा सकता है.
दहेज प्रथा – ये भी एक एसी प्रथा है जिस में लड़की की शादी में लड़की के घर वालो को लड़के वालों को उनकी मनचाही वस्तु दहेज में देना पड़ता है. ये भी बहुत बड़ा करण है बेटियों की बडती कमी के पीछे.
जब लड़की के घर वालो को शादी में अपनी हेसियत से ज्यादा महंगी वस्तु देनी पड़ती है तो एसे में घर वाले लड़की को एक बोज की तरह देखते है.
और भ्रूण हत्या का मुख्य कारण दहेज़ प्रथा भी है इसी लिए जितना हो सके उतना जल्दी ये प्रथा रोकनी होगी.
लडकियों के लिए भारत सरकार द्वारा बहुत सी स्कीम भी चलाई गई है जिस से लडकियों को काफी मदद मिलती है.
जैसे की सुकन्या समृद्धि योजना, लाडली योजना आदि. जिस से लडकियों को भरपूर लाभ मिलता है.
Read more about Beti Bachao Beti Padhao
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध इन हिंदी
लगातार लडकियों की कमी हो रही है. इसी को देखते हुवे प्रधान मंत्री श्री मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को हरयाणा (पानीपत) में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को शरु किया.
जिस का उदेश्य बेटियों की निरंतर कमी को रोकना था.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का रेडियो, टीवी, newspaper, animation द्वारा प्रचार भी किया गया. ताकि लोगो को जागरूक किया जा सके.
अगर बेटी नहीं होगी तो बहूँ कहाँ से लाव गें.
बेटे भाग्य से होते है,
बेटी सोभाग्य से होती है.
वेसे तो हमारा देश बहुत तरकी कर रहा है लेकिन इस technology की दुनियाँ में लडकियों को कम आका जाता है.
बल्कि एक शोध से पता चला है की लडकियाँ लडको की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान, ज्यादा धैर्यवान, ज्यादा दयावान होती है. लडकियाँ कही भी लडको से कम नहीं है.
अब हमे अपनी सोच को बदलना होगा. लड़कियों को हीन भावना से देखना बंद करना होगा.
लड़कियों की बढती कमी के पीछे पढ़ाई भी है. क्योकि लड़कियों को पढाया नहीं जाता है जिसके चलते उन्हें अपने अधिकारों का सही ज्ञान नहीं है और जिसके चलते उन पर अत्याचार होता है.
अगर लड़कियां पढ़ी लिखी होंगी तो उन्हें अपने अधिकारों का ज्ञान होगा और वो अपनी रक्षा करने में भी सक्षम होंगी.
इसलिए सरकार को लड़कियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये.
भारत देश में महिला को माँ यानि देवी का दर्जा दिया गया है लकिन आज लोगो के लालच और खोखले पन के कारण महिला जाती की ये दुर्दशा हो गई है.
की उसे जन्म से पहले ही गर्भ में ही मार दिया जाता है. हमारी सरकार द्वारा कोशिश जारी है.
और सरकार ने डॉक्टर्स को ये भी सन्देश दिया है की आप जान बचाने के लिए जाने जाते हो न की जान लेने की लिए.

इन्हें भी जरुर पढ़े : –
- होली पर निबंध
- भगत सिंह स्पीच इन हिंदी
- केले पर निबंध
- अमरूद पर निबंध
- ईश्वरचन्द्र विद्यासागर पर निबंध
- डॉ. विवेक बिंद्रा पर भाषण और जीवनी
- विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध
- शिक्षक दिवस पर भाषण
- Hindi Moral Stories
- बाल दिवस पर निबंध
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध पसंद आया है. हम आपसे भी कहते है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगो को जागरूक करे ताकि वो समझ सके और लडकियों की बढती कमी को रोका जा सके. और भी निबंध और भाषण पढने के लिए और लेखो को भी चेक करे.
दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद!
[…] Read More […]