
essay on banana in hindi
आज के इस लेख में हम आप के लिए केले पर निबंध (Essay On banana in Hindi) लेकर आये है जिस को पढ़ कर आपको पता चले गा केले खाना हमारे लिए कितना लाभकारी है तो चलिए शरु करते है.

केले पर निबंध हिंदी में – Kele Par Nibandh
- केला एक एसा फल है जोकि साल के 12 महीने मिलता है.
- केला एक सस्ता फल है.
- केला फल बच्चो को बहुत ज्यादा पसंद आता है.
- केला बुजर्ग लोगो को भी बहुत पसंद है इसे आसानी से खाया जा सकता है.
- केले का प्रयोग दूध के साथ किया जाता है जिस से वजन तेजी से बढ़ता है.
- केले का रंग हरा होता है लेकिन पकने के बाद पीला हो जाता है.
- केले में A,B,C विटामिन भरपूर मात्रा में मिलती है.
- केले में खनिज तत्व जैसे मैग्नीशियम, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन भी पाया जाता है.
- केले से निम्न रक्तचाप की समस्या में राहत मिलती है.
- केले खाने से कैंसर और अस्थमा जैसी बीमारियों से हम बच सकते है.
- केले के पेड़ को घर में लगाना शुभ माना जाता है.
- केले को पूजा पाठ में बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है.
- केले की खेती लगभग 170 देशो में की जाती है.
- केले की खेती भारत में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम में सबसे ज्यादा की जाती है.
- कच्चे केले की सब्जी भी बनाई जा सकती है.
- केला गुच्छो में पेड़ पर लगता है जिस में 10 से 20 केले होते है.
- केले से सेक, चिप्स, केक, ब्रैड, आटा व् मिठाई भी बनाई जा सकती है.
About banana in Hindi
essay on banana in hindi
● केला हमारा प्रिय फल है और हम इसे खाना पसंद करता हूं केला सिर्फ हरे और पीले रंग में पाए जाते हैं केला एक मीठा फल होता है।
● सभी लोग केला फल खाना पसंद करते हैं केला सेहत के लिए एक फायदेमंद फल होता है इसको खाने से काफी रोग दूर होते हैं।
● केला में बहुत सारे विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं जो कि हमारे सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं।
● केला हाई ब्लड प्रेशर मरीज के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि केला हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है।
● केला हमारे शरीर को काफी ज्यादा ताकत देता है और यह हमारे वजन बढ़ाने में भी काफी ज्यादा मदद करता है।
● केले का पत्ता को हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है और उसे पूजा करने के लिए उपयोग किया जाता हैं।
● केला को अंग्रेजी भाषा में banana कहते हैं।
● भारत विश्व में सबसे ज्यादा केले का उत्पादन करने वाला देश हैं।
● अकेला एक ऐसा फल है जो हर एक सीजन में खाने के लिए उपलब्ध रहता है इसलिए केला सबसे ज्यादा खाने वाले फलों में से एक है।
● भारत में केला के सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य तमिलनाडु हैं।
● रोजाना दो केला के सेवन से आप डिप्रेशन जैसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं।
● केला के सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी आपूर्ति होती है और एनीमिया जैसे रोगों से बचा जा सकता हैं।
● केला उन फलों में शामिल है जो फल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
● केला हमारे शरीर को ताकत देता है और इसके सेवन करने से यह हमारा वजन बढ़ाने में भी काफी ज्यादा मदद करता है।
● केला उन फलों में से एक है जो बाजार में साल भर उपलब्ध रहते हैं।
● केला एक ऐसा फल है जो हमेशा गुच्छे में उगता है।
● केला एक ऐसा फल है जिसमे बीज नहीं पाया जाता है।
● केला स्वाद में मीठा होता है।
● केला में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जो शरीर के हड्डियों को मजबूत बनाता हैं।
● केले के पेड़ को घर में लगाना शुभ माना जाता हैं।
Read more about essay on banana in hindi with other sources
केले खाने से होने वाले फायदे
essay on banana in hindi
केले में विटामिन A, B, C के साथ और भी बहुत से तत्व मोजूद होते है जिस से हमारे शरीर को भरपूर फयदा मिलता है चलिये डिटेल से जानते है केले खाने से होने वाले फायदों के बारे में.
- अगर केले को दूध के साथ नियमित खाया जाये तो वजन बढ़ता है. जिन का वजन कम है वो केले को वजन बढ़ाने के लिए खा सकते है.
- रोजाना एक केला खाने से किडनी के रोगों से भी बचा जा सकता है.
- रोजाना एक केला खाने से depression जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है.
- केले खाने से आयरन की कमी पूरी होती है.
- रात के समय केले खाने से कब्ज की समस्या नहीं होती.
इसी प्रकार से केले खाने से हमे बहुत से फायदे होते है इसी लिए आज से ही केले खाना शरू करे.
बच्चो को केले का सेवन जरुर करना चाइये जिस से उन का विकाश अच्छे से होता है अगर आप बच्चे के माता या पिता है तो अपने बच्चे को केला जरुर खिलाये.

इन्हें भी जरुर पढ़े –
- आम पर निबन्ध
- न्यू इयर स्पीच हिंदी में
- गणेश चतुर्थी पर भाषण, निबंध हिंदी में
- बाल दिवस पर भाषण
- शिक्षक दिवस पर भाषण
निष्कर्ष
essay on banana in hindi
हमे उम्मीद है आपको ये केले पर निबंध (Essay On banana in Hindi) जरुर पसंद आया है इसी प्रकार से Essay in Hindi पढने के लिए speechhindi.com के साथ बने रहिये गा आपको ये निबंध कैसा लगा कमेंट कर के जरुर बताये धन्यवाद!
[…] Read More […]