[…] Read More […]

क्रिकेट एक एसा खेल है जो बहुत से देशो में खेला जाता है और मुझे भी यह खेल बहुत प्रिय है. मै रोजाना अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता हूँ.
इसके दीवाने बड़े, बूढ़े, बच्चे सभी है. जब IPL होते है तो पुरे भारत देश की नज़र TV या फिर रेडिओ पर ही होती है.
ये जानने के लिए अभी कितने रन बने है और कितने विकेट गिरे है. भारत देश में क्रिकेट खेल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है.
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध इन हिंदी | Cricket Essay in Hindi

इसको खेलने के लिए एक अंडाकार मैदान की जरुरत होती है. इसको खेलने के लिए हमे बल्ले और गेंद के साथ में विकेट (6 गिलियो) की जरूरत होती है.
इस खेल को दो टीम के बीच में खेला जाता है दोनों टीम में 11 – 11 खिलाडी होते है. साथ में कुच्छ extra खिलाडी भी रखे जाते है. अगर किसी खिलाडी को चोट आदि लग जाती है तो extra खिलाडी भी खेल सकते है.
इस खेल को टेस्ट मैच, One day match, T-20आदि तरीको से खेला जाता है. आज के समय में टी ट्वंटी मैच बहुत लोकप्रीय है जिस में 20 ओवर होते है. एक ओवर के अंदर 6 बोल फेकी जाती है. साथ में निर्णय लेने के लिए दो अम्पायर भी होते है.
इस खेल को सबसे पहले इंग्लैंड देश में खेला गया था. क्रिकेट खेल को नियमानुसार सबसे पहले 1850 ई. में गिलफोर्ड नामक विद्यालय में खेला गया था.
पहला टेस्ट मैच 1877 ई. में ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में खेला गया.
अगर हम भारत देश की बात करे तो भारत ने पहला टेस्ट मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध सन् 1932 में खेला था.
भारत देश के मशहूर खिलाडी
- विराट कोहली
- सचिन तेंदुलकर
- महेंद्र सिंह धोनी
- वीरेंदर सहवाग
- जहीर खान
- सुरेश रैना आदि है.
अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नाम [International Cricket team Names List]
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- वेस्ट इंडीज
- साउथ अफ्रीका
- न्यूजीलैंड
- इंडिया
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- जिम्बाब्वे
- श्रीलंका
- केन्या
- अफगानिस्तान
- आयरलैंड
- कैनेडा
- नीदरलैंड
- स्कॉटलैंड
तो हमने इस खेल के बारे में सभी प्रकार की बाते जान ली. साथ में कहना चाहूँगा हम सभी को खेल खेलने चाहिए जिस से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. साथ में खेल दो देश के बीच दोस्ती बनाने में भी काम आते है.
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध हिंदी 10 lines
- क्रिकेट मेरा सबसे प्रिय खेल है इसको मै मजे से रोज खेलता हूँ.
- क्रिकेट खेलने के लिए बले और गेंद की जरुरत होती है.
- क्रिकेट खेल में 11 खिलाडी होते है.
- क्रिकेट खेलने के लिए लम्बा चोदा मदान चाइये होता है.
- एक ओवर में 6 गेंद फेकी जाती है.
- बच्चो को क्रिकेट का खेल बहुत पसंद आता है.
- इस खेल को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है.
- क्रिकेट प्रेमी भारत देश में बहुत बड़ी मात्रा में है.
- इस खेल में निर्णय लेने के लिए दो अम्पायर भी होते है.
- क्रिकेट खेल का जन्म इंग्लैंड देश में हुआ था.
इन लेखो को भी जरुर पढ़े : –
- महाशिवरात्रि पर निबंध
- वसंत पंचमी पर निबंध
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
- होली पर निबंध
- वैलेंटाइन डे पर निबंध
- केले पर निबंध
- अमरूद पर निबंध
- अनानास पर निबंध
- नारियल के पेड़ पर निबंध
- ईश्वरचन्द्र विद्यासागर पर निबंध
निष्कर्ष
उम्मीद करते है आपको आज का लेख पसंद आया है अगर आप इसी प्रकार से हिंदी में भाषण और निबंध पढना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिये गा और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे आज के लेख में इतना ही धन्यवाद!
Very good
thanks Anuj ji