"
"
गाय पर निबंध इन हिंदी
गाय पर निबंध इन हिंदी

गाय को भारतीय ग्रंथो के हिसाब से माता (गाय पर निबंध) का दर्जा दिया गया है. और कहाँ जाता है की गाय के अंदर 33 करोड़ देवी देवता वाश करते है. 

जिस घर में गाय को पला जाता है उस घर में कभी भी किसी प्रकार की कमी नहीं होती है. गाय वेसे तो महत्त्वपूण है साथ में इसके मूत्र (गाय पर निबंध) से दवाई भी बनाई जाती है. और गाय का दूध भी गुणों से परिपूर्ण होता है.

गाय की विभिन प्रजातियाँ पाई जाती है. आज इस लेख में हम गाय पर निबंध (cow essay in Hindi) लिखने वाले है. जिस को पढ़ कर आप गाय के बारे में डिटेल से जान सकते है.

तो फिर चलिये शरु करते है.

Read more about cow

गाय पर निबंध इन हिंदी (Cow Essay in Hindi) 

  • गाय एक पालतू पशु है.
  • गाय विभिन रंगों की होती है जैसे की काली, भूरी, सफेद आदि.
  • गाय की विभिन प्रजाति होती है जैसे की सहिवाल, गिर, थारपारकर, देवनी, नागौरी, सीरी, नीमाड़ी, मेवाती, हल्लीकर, भगनारी, कंगायम, मालवी, (गाय पर निबंध) गावलाव, वेचूर, कृष्णाबेली आदि प्रजाति की गाय होती है.
  • गाय दुनियाँ भर में पाई जाती है.
  • गाय के दो सिंग होते है, दो कान, दो आँखे, चार पैर, चार थन, एक पूछ होते है.
  • गाय हमारे लिए बहुत उपयोगी होती है. भारत देश में गाय को माता समान माना जाता है.
  • गाय से हमे दूध, दही (गाय पर निबंध) आदि मिलता है जिस के खाने से हमारे शरीर को भरपूर शक्ति मिलती है.
  • गाय के गोबर से उपले बनते है. जिस को हम खाना बनाने के लिए आग जलाने में प्रयोग करते है.
  • गाय मूत्र को बहुत सी दवाई बनाने में भी प्रयोग किया जाता है.
  • गाय घास फुश व् पानी पीती है. गाय की हमे रक्षा करनी चाइये व् समय पर चारा खिलाना चाइये.
cow essay in Hindi

नोट : – गाय का दूध बच्चो के लिए बहुत लाभकारी होता है इसी लिए हमे बच्चो को गाय का दूध ही पिलाना चाइये जिस से उन के शरीरी और मस्तिक्ष का सही विकाश हो सके. हमे एक गाय जरुर पालनी चाइये.

https://www.youtube.com/embed/ci4dCAFCXdY

इन्हें भी पढ़े : –

  1. कंप्यूटर पर निबंध
  2. प्रदूषण पर निबंध
  3. शतरंज पर निबंध
  4. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध
  5. मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध
  6. महाशिवरात्रि पर निबंध
  7. वसंत पंचमी पर निबंध
  8. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  9. होली पर निबंध
  10. केले पर निबंध

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है आपको गाय पर निबंध इन हिंदी पसंद आया है अगर आप इसी प्रकार से हिंदी निबंध और हिंदी भाषण पढना चाहे है तो हमारे साथ बने रहिये गा और हमने पहले से भी काफी लेख लिख रखे है उन को भी जरुर पढ़े धन्यवाद!

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *