आप टिक टोक तो जरुर देखते होंगे अगर हाँ तो आप Bhavin Bhanushali के बारे में जानते ही होंगे जोकि ये famous tiktoker है.
जिसे टिक टोक users से बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है. Bhavin Bhanushali ने मूवी, वेब सीरीज, टीवी नाटको में भी काम किया है.
Bhavin Bhanushali एक्टिंग की जितनी भी तारीफ करे वो कम ही होंगी आज के इस आर्टिकल हम आपके लिए Bhavin Bhanushali Biography लेकर आये है.
क्योकि Bhavin Bhanushali के fan इन के बारे में details से जानना चाहते है तो फिर चलिए शरु करते है और जानते है Bhavin Bhanushali जी के बारे में डिटेल से.
भाविन भानुशाली जीवनी
सबसे पहले हम आपको Bhavin Bhanushali के बारे में sort में जानकारी देते है.
Name | Bhavin Bhanushali |
उपनाम | Bhavin |
Date of Brath | 1997 |
जन्म स्थान | Mumbai, Maharashtra, India |
धर्म | हिन्दू |
स्कूल | सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई |
कॉलेज | मीठीबाई कॉलेज, मुंबई ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स |
Hobbies | गायन और अभिनय |
Height | 5’9″फीट |
Weight | 65 किलो |
Eye Colour | काला |
Hair Colour | काला |
Marital Status | अविवाहित |
विवाद | कोई नहीं |
Social Account of Bhavin Bhanushali
Youtube Channel | क्लिक कर देखे |
क्लिक कर देखे | |
Tik Tok | क्लिक कर देखे |
जन्म, परिवार जानकारी
Bhavin Bhanushali का जन्म 1997 में भारत के एक गुजराती परिवार में हुआ, Bhavin Bhanushali की एक बहन, एक छोटा बाई और ममी पापा है माँ का नाम अस्मिता भानुशाली, बहन का नाम अक्षिता भानुशाली है सभी सदस्य एक ही घर में मुंबई रहते है.
Related : – रानू मंडल का जीवन परिचय
भाविन भानुशाली करियर
Bhavin Bhanushali को शरु से ही अभिनय का सोक रहा है वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है Bhavin Bhanushali ने फिल्म, नाटक, वेब सीरीज में भी काम किया है उनकी एक्शन को काफी सराय जाता है. वह एक्टिंग दिल से करते है इसी लिए वो आगे बड़ते जा रहे है.
बाद में उन्होंने टिक टोक पर भी विडियो बनाना शरु कर दिया जोकि users को बहुत ज्यादा पसंद आती है उनकी टिक टोक विडियो जिस से उन्हें बहुत ज्यदा लोक प्रियता मिली है समीक्षा सूद और विशाल पाण्डे के साथ मिल कर एक youtube चैनल भी बना रखा है जिस की पहली ही विडियो वायरल हो गई थी youtube चैनल भी काफी अच्छा चल रहा है.
समीक्षा सूद और विशाल पण्डे ये दोनों Bhavin Bhanushali के अच्छे दोस्तों भी है ये टिक टोक विडियो भी साथ में ही बनाते है.
Bhavin Bhanushali facts
- Bhavin Bhanushali को पनीर खाना बहुत ज्यादा पसंद है ये पनीर की बनी कुछ भी चीज खा जाते है.
- Bhavin Bhanushali एक tiktoker के साथ में Youtuber, actor भी है.
- Bhavin Bhanushali के favrate Actor ajay devgan है.
- Bhavin Bhanushali की Favrate हिरोइन करीना कपुर और केटरीना कैफ है.
- Bhavin Bhanushali को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है.
- Bhavin Bhanushali को सफेद और नीला रंग बहुत पसंद है.
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है आपको Bhavin Bhanushali Biography Hindi बहुत पसंद है इसी प्रकार से हिंदी में जीवनी पढने के लिए Speechhindi.com के साथ बने रहिये गा क्योकि हम आपके लिए रोजाना एक बायोग्राफी लेकर आते है जोकि पूरी तरह से हिंदी भाषा में होती है दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद!