आज के इस लेख में हम आपके लिए सेब पर निबंध (Apple Par Essay) लेकर आये है जिस को आप अपने स्कूल निबंध की तयारी के लिए भी प्रयोग कर सकते है तो फी चलिए शरु करते है.
सेब एक मीठा फल होता है जिस का रंग हरा व् लाल होता है इस को खाने से हमे बहुत फायदे होते है उन्ही फायदो को हम इस निबंध में लिखने वाले है.
एप्पल पर निबंध – Apple Fruit Par Nibandh
- कच्ची सेब का रंग हरा होता है व् पकने के बाद लाल रंग हो जाता है.
- एक कहावत है “अगर रोज एक सेब खाए तो हमे डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़े गा”.
- सेब खाने से हमारे दांत मजबूत होते है.
- छिलके सहित सेब खाने से दस्त व् कब्ज की समस्या नहीं होती.
- रेगुलर सेब खाने से खून की कमी पूरी हो जाती है.
- सेब में भरपूर फाइबर पाया जाता है जोकि हमारे खाने को पचाने में सहायता करता है.
- नियमित सेब को खाने से वजन कम होता है.
- सेब खाने से केंसर की बीमारी नहीं होता.
- Apple गुर्दे में पधरी होने से बचाता है.
- सेब के सेवन से लीवर मजबूत होता है.
- हमे रोजाना एक सेब जरुर खाना चाइये.
सेब हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदे वाला फल है हमे रोजाना सेब जरुर खानी चाइये ताकि हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत मिलती रहे.
आपने इन निबंधो को पढ़ा –
आज हमने पढ़ा सेब पर निबंध (Apple Par Essay in Hindi) हमे पूरी – पूरी उम्मीद है आपको ये Essay जरुर पसंद आया होगा हमने और फलो पर भी निबंध लिख रखे है उन्हें भी जरुर पढ़े आज के लिए इतना ही धन्यवाद.