"
"
सेब पर निबंध | Apple Essay in Hindi

सेब पर निबंध | Apple Essay in Hindi

आज के इस लेख में हम आपके लिए सेब पर निबंध लेकर आये है जिस को आप अपने स्कूल निबंध की तयारी के लिए भी प्रयोग कर सकते है तो फी चलिए शरु करते है.

Apple Par Essay, apple par nibandh hindi mein
  • सेब पर निबंध | Apple Essay in Hindi

सेब एक मीठा फल होता है जिस का रंग हरा व् लाल होता है इस को खाने से हमे बहुत फायदे होते है उन्ही फायदो को हम इस निबंध में लिखने वाले है.

Read also about Apple Essay in Hindi with other sources
  • कच्ची सेब का रंग हरा होता है व् पकने के बाद लाल रंग हो जाता है.
  • एक कहावत है “अगर रोज एक सेब खाए तो हमे डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़े गा”.
  • सेब खाने से हमारे दांत मजबूत होते है.
  • छिलके सहित सेब खाने से दस्त व् कब्ज की समस्या नहीं होती.
  • रेगुलर सेब खाने से खून की कमी पूरी हो जाती है.
  • सेब में भरपूर फाइबर पाया जाता है जोकि हमारे खाने को पचाने में सहायता करता है.
  • नियमित सेब को खाने से वजन कम होता है.
  • सेब खाने से केंसर की बीमारी नहीं होता.
  • Apple गुर्दे में पधरी होने से बचाता है.
  • सेब के सेवन से लीवर मजबूत होता है.
  • हमे रोजाना एक सेब जरुर खाना चाइये.

सेब हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदे वाला फल है हमे रोजाना सेब जरुर खानी चाइये ताकि हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत मिलती रहे.

इन्हें भी पढ़े : –

आज हमने पढ़ा सेब पर निबंध (Apple Essay in Hindi) हमे पूरी – पूरी उम्मीद है आपको ये निबंध जरुर पसंद आया होगा हमने और फलो पर भी निबंध लिख रखे है उन्हें भी जरुर पढ़े आज के लिए इतना ही धन्यवाद.

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

One thought on “सेब पर निबंध | Apple Essay in Hindi 10 lines”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *