"
"
1 inch me kitne cm hote hai

हम आपको इस आर्टिकल में ये बताने वाले है की 1 inch me kitne cm hote hai?, कई सारे स्टूडेंट है जो जानना चाहते है की 1 inch me kitne cm hote hai, और इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में देने वाले है।

वैसे ये तो बहुत ही छोटी सी बात है, जो की सभी को स्कूल में सिखाते हैं, लेकिन इन सब को सही से याद रखना बहुत मुश्किल है इसलिए हम आपको ये बताने वाले है की 10 मिलीमीटर को मिलाकर  1 सेंटीमीटर बनता है और इसके आगे भी इकाइयां होती है जिसको हम आपको नीचे बताने वाले है।

  • 10 मिलीमीटर में = 1 सेंटीमीटर
  • 100 सेंटीमीटर में = 1 मीटर
  • 1000 मीटर में = 1 किलोमीटर और
  • 1 इंच में = 2.54 सेंटीमीटर

वैसे ये सब चीजों का इस्तेमाल बिल्डिंग बनाने में किया जाता है, क्योकि इसमे लंबाई और चौड़ाई का बहुत काम होता है, इसलिए हर चीज़ को नापने में सारी इकाइयां काम आती है अब आपको हम बतायंगे की इंच को 

सेंटीमीटर में कैसे बदलते है।

इंच को सेंटीमीटर मे कैसे बदले?

वैसे तो इंच को सेंटीमीटर में बदलना मुश्किल नहीं है ये बहुत आसान है क्योकि हम सब को पता है की एक इंच में 2.54  सेंटीमीटर होता हैं, इसकी मदद से आप किसी भी इंच को सेंटीमीटर में बदल सकते हैं। हम नीचे अच्छे से समझाएंगे की इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले?

  • 1 इंच मे 2.54 सेंटीमीटर होते है
  • 1″ = 2.54
  • d ( cm ) = d ( Inch ) × 2.54

उदाहरण

12 इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले

d ( cm ) = 12″ × 2.54 = 30.48 CM

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी संख्या को सेंटीमीटर में बदल सकते हैं। आजकल लोग ज्यादा परेशान नहीं होते वह सब गूगल से ढूंढ लेते है, पर ये एक नॉलेज की बात है अगर आप यह याद रखेंगे तो आप किसी भी समय और कही पर भी आसानी से संख्या को सेंटीमीटर में बदल सकते हैं।

इंच और सेंटीमीटर मे क्या अंतर है?

इंच और सेंटीमीटर के बीच के अंतर को समझने के लिए आपको एक स्केल की जरुरत होगी, जब आपके पास एक स्केल होगा तो आपको दिख रहा होगा की वो एक तरफ से पास और दूसरी तरफ से दूर दिख रहा होगा।

आप बहुत ही आसान भाषा में समझिए की जो इंच होता है वो सेंटीमीटर से बड़ा होता हैं और सेंटीमीटर को हम लम्बाई नापने के लिए इस्तेमाल करते है, और इंच को हम दूरी देखने के लिए और मनुष्य की लंबाई नापने के लिए करते है।

1 इंच में कितने मिलीमीटर होते है?

अब हम आपको बता चुके है की1 inch me kitne cm hote hai और वैसे बहुत से लोगो को ये भी नहीं पता होगा की एक इंच मे कितने मिलीमीटर होते हैं। ये भी बहुत ही महत्वपूर्ण की एक इंच मे कितने मिलीमीटर होते हैं, क्योकि इन चीजों के बारे मे आपको पता होना जरुरी है क्योकि ये कही भी काम आ सकते हैं।

  • 1 इंच में = 25.40 मिलीमीटर
  • 2 इंच में = 50.80 मिलीमीटर
  • 3 इंच में = 76.20 मिलीमीटर
  • 4 इंच में = 101.60 मिलीमीटर
  • 5 इंच में = 127.00 मिलीमीटर

1 मिलीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते है?

सबसे छोटी इकाई मिलीमीटर है इससे छोटी इकाई कोई नहीं है। 1 मिलीमीटर में 0.1 सेंटीमीटर होता है, इसी 

तरह आप मिलीमीटर को सेंटीमीटर में बदल सकते हैं।  10 मिलीमीटर में 1 सेंटीमीटर बनता है।

निष्कर्ष 

हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगे की 1 inch me kitne cm hote hai और इसके अलावा भी हमने आपको बहुत कुछ बताया है। इसको आप याद करके किसी भी इकाई को बदल सकते है। इन सब का आपको नॉलेज होना चाहिए क्योकि इसका काम आपको कही भी आ सकता है

"
"

By admin

A professional blogger, Since 2016, I have worked on 100+ different blogs. Now, I am a CEO at Speech Hindi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *